ऊफोरीनम Oophorinum

 ऊफोरीनम Oophorinum

परिचय-

ऊफोरीनम औषधि स्त्री रोगों के लिए एक बहुत ही असरकारक औषधि माना जाती है। स्त्रियों को मासिकधर्म बंद हो जाने के बाद होने वाली परेशानिया, डिम्बाशय को काटने के बाद पैदा होने वाले रोग, त्वचा के रोग, चेहरे के गुलाबी मुहांसे, खुजली आदि जैसे लक्षणों को पूरी तरह से दूर करने में ये औषधि बहुत मदद करती है। तुलना-

ऊफोरीनम औषधि की तुलना आंर्काइटिनम नाम की औषधि से की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को ऊफोरीनम औषधि की निम्न शक्तियों के विचूर्ण देना बहुत लाभकारी होता है। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें