कोलिन्सोनिया कैनाडेन्सिस Collinsonia Canadensis

 कोलिन्सोनिया कैनाडेन्सिस Collinsonia Canadensis

परिचय-

कोलिन्सोनिया कैनाडेन्सिस औषधि दिल के रोगों और बवासीर के रोगों को दूर करने में बहुत ही उपयोगी मानी जाती है। 

विभिन्न प्रकार के लक्षणों के आधार पर कोलिन्सोनिया कैनाडेन्सिस औषधि का उपयोग-

सिर से सम्बंधित लक्षण - सिर में हल्का-हल्का सा दर्द होना जो अक्सर खूनी बवासीर रोग के दब जाने के कारण होता है, बहुत समय पुराना नजला, जीभ पर पीले रंग की परत सी जम जाना, मुंह का स्वाद बहुत ज्यादा खराब हो जाना आदि सिर के रोगों के लक्षणों में रोगी को कोलिन्सोनिया कैनाडेन्सिस औषधि देने से लाभ मिलता है।

मलान्त्र से सम्बंधित लक्षण - मलान्त्र रोग के लक्षणो में रोगी को ऐसा लगता है जैसे उसके मलान्त्र में बड़ी नुकीली चीजें भरी पड़ी हो, मलान्त्र का सिकुड़ा हुआ सा महसूस होना, मलान्त्र में खून का बहुत ज्यादा जमा हो जाना, मल का सख्त रूप में आना, मुश्किल कब्ज के साथ-साथ खूनी बवासीर जो मलद्वार से बाहर फैल जाती है, मलद्वार और अवजठर, में हल्का-हल्का सा दर्द होना, स्त्रियों में गर्भावस्था के दौरान कब्ज होना, मासिक धर्म का कष्ट के साथ आना, पेट में बहुत ज्यादा हवा का भर जाना, कभी कब्ज और कभी दस्त हो जाना, मलद्वार में खुजली होना आदि लक्षणों के आधार पर कोलिन्सोनिया कैनाडेन्सिस औषधि का प्रयोग करना अच्छा रहता है।

स्त्री से सम्बंधित लक्षण - मासिक धर्म का कष्ट के साथ, योनि में खुजली सी होना, गुप्तांगों में सूजन आना और उसका लाल होना, बैठने पर गुप्तांगों में परेशानी होना, झिल्लीदार कष्टार्तव के साथ-साथ कब्ज का रोग होना, योनि में खुजली होना, मासिकधर्म के दौरान स्राव आने के बाद जांघों में ठण्डक महसूस होना, योनि पर सूजन आना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को कोलिन्सोनिया कैनाडेन्सिस औषधि देने से आराम आता है।

सांस से सम्बंधित लक्षण - ज्यादा तेज बोलने से या तेज आवाज में गाना गाने से खांसी उठना, आवाज की नली में बहुत तेज दर्द होना, गले में खराश सी होना, सूखी खांसी जो बहुंत परेशान कर देती है आदि लक्षणों के किसी भी व्यक्ति में नज़र आने पर रोगी को कोलिन्सोनिया कैनाडेन्सिस औषधि का सेवन कराने से लाभ मिलता है।

दिल से सम्बंधित लक्षण - दिल की धड़कन का बहुत तेज होना, दिल में पानी भरना, दिल के रोग के लक्षणों के समाप्त होते ही बवासीर का रोग हो जाना या मासिकस्राव आना, दम सा घुटता हुआ महसूस होना, सांस लेने में परेशानी होना, बेहोशी छाना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को कोलिन्सोनिया कैनाडेन्सिस औषधि खिलाने से लाभ मिलता है।

प्रतिविष-

नक्स वोमिका औषधि का उपयोग कोलिन्सोनिया कैनाडेन्सिस औषधि के हानिकारक प्रभाव को नष्ट करने के लिए किया जाता है।

तुलना-

कोलिन्सोनिया कैनाडेन्सिस औषधि की तुलना एस्कुलस, एलोज, हैमामे, लाइकोपस, नेगुण्डो, सल्फ, नक्स आदि से की जा सकती है।

वृद्धि-

भावुकता के कारण, मानसिक उत्तेजना बढ़ने से, ठण्ड से, आधी रात को, गर्भावस्था के दौरान रोग तेज हो जाता है।

शमन-

गर्मी से रोग कम हो जाता है।

मात्रा- कोलिन्सोनिया कैनाडेन्सिस औषधि का मूलार्क से तीसरी शक्ति तक। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें