ओपर्कुलीना टर्पेथम (Operculina Turpethum)
परिचय-
ओपर्कुलीना टर्पेथम औषधि प्लेग रोग में, बुखार के आने पर, दस्त आने पर इस्तेमाल करना बहुत उपयोगी होता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर ओपर्कुलीना टर्पेथम औषधि का उपयोग-
मन से सम्बंधित लक्षण- रोगी के चीखने-चिल्लाने के साथ बेचैनी होना, हर समय अपने आप से ही बाते करते रहना, सोते-सोते उठकर भागने लगना, दर्द के कारण बेहोशी छा जाना आदि लक्षणों में रोगी को ओपर्कुलीना टर्पेथम औषधि देना बहुत उपयोगी साबित होता है।
पेट से सम्बंधित लक्षण- रोगी को बहुत ज्यादा पतले से दस्त आना, पेट का अन्दर की ओर घुस जाना, खूनी बवासीर, हैजा रोग जैसे लक्षणों में रोगी को ओपर्कुलीना टर्पेथम औषधि का सेवन कराना काफी लाभकारी रहता है।
चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण- रोगी की लसीका-ग्रन्थियों का अलग-अलग हो जाना, त्वचा का सख्त सा हो जाना, फोड़े और धीरे-धीरे पकने वाले विद्रधि आदि लक्षणों में रोगी को ओपर्कुलीना टर्पेथम औषधि देना बहुत लाभकारी साबित होता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें