जस्टीशिया अधाटोडा बसाका Justicia Adhatoda Basaca

 जस्टीशिया अधाटोडा बसाका Justicia Adhatoda Basaca

परिचय-

जस्टीशिया अधाटोडा बसाका औषधि को सभी तरह की सर्दी-जुकाम और खांसी को दूर करने में चमत्कारिक औषधि के रूप में माना जाता है। रोगी को चाहे किसी भी प्रकार की खांसी क्यों न हो इस औषधि के इस्तेमाल से वह ठीक हो जाती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर जस्टीशिया अधाटोडा बसाका औषधि का उपयोग-

सिर से सम्बंधित लक्षण-

रोगी को अपने सिर का बहुत ज्यादा भारी सा लगना, बाहर निकलते ही सिर में दर्द शुरू हो जाना, सिर का बहुत ज्यादा भारी सा होना, आंखों में से पानी निकलने के साथ-साथ सर्दी-जुकाम होना जिसके कारण नाक में से बहुत ज्यादा स्राव आता रहता है, बार-बार छींकों का आना, नाक के बन्द हो जाने के कारण किसी चीज की खुशबू या बदबू का पता न चलना, खांसी होना जैसे लक्षणों में रोगी को जस्टीशिया अधाटोडा बसाका औषधि का प्रयोग कराना लाभकारी रहता है।

गले से सम्बंधित लक्षण-

रोगी का गला और मुंह का बुरी तरह से सूख जाना, किसी भी चीज को खाते-पीते समय निगलने में भारी परेशानी होना, गले में से चिपचिपा सा बलगम निकलना आदि लक्षणों में रोगी को जस्टीशिया अधाटोडा बसाका औषधि देने से लाभ मिलता है।

सांस से सम्बंधित लक्षण-

रोगी के उरोस्थि प्रदेश से उठने वाली सूखी खांसी जो पूरी छाती में फैल जाती है, गले में खराश होना, आवाज की नली में दर्द सा होना, खांसी के साथ-साथ छींकों का भी आना, दौरे के रूप में उठने वाली खांसी के साथ सांस न ले पाने के कारण दम सा घुटना, छाती के आस-पास कसाव सा महसूस होना, दमा के दौरे उठना, रोगी को कमरे में बन्द करने से उसकी हालत और खराब हो जाना जैसे लक्षणों के आधार पर जस्टीशिया अधाटोडा बसाका औषधि लेने से आराम आता है।

चेहरे से सम्बंधित लक्षण-

किसी रोगी के चेहरे पर अगर आंखों के आसपास के भाग में नीले-नीले से निशान से पड़ जाते है तो उस रोगी व्यक्ति को जस्टीशिया अधाटोडा बसाका औषधि का सेवन कराने से काफी लाभ होता है।

बुखार से सम्बंधित लक्षण-

रोगी को रोजाना शाम होते ही ठण्ड सी लगने लगती है लेकिन रात को पसीना भी काफी आता है, फेफड़ों की टी.बी या फेफड़ों के दूसरे रोगों के कारण खांसी और हल्का सा बुखार रहना आदि लक्षणों में अगर रोगी को जस्टीशिया अधाटोडा बसाका औषधि दी जाए तो ये उसके लिए काफी असरदार साबित होती है।

मुंह से सम्बंधित लक्षण-

रोगी की जीभ बिल्कुल सूख सी जाना और उसके साथ ही ऐसा महसूस होना जैसे कि बहुत सारा ठण्डा पानी पी लिया जाए इस तरह के लक्षणों में रोगी को जस्टीशिया अधाटोडा बसाका औषधि देने से लाभ मिलता है।

मल से सम्बंधित लक्षण-

किसी रोगी को पेट में कब्ज बनने के कारण मलक्रिया में परेशानी जैसे लक्षण पैदा होने पर जस्टीशिया अधाटोडा बसाका औषधि सेवन कराने से लाभ मिलता है। 

तुलना-

जस्टीशिया अधाटोडा बसाका औषधि की तुलना सीपा और यूफ्रेशिया के साथ की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को जस्टीशिया अधाटोडा बसाका औषधि की 3x, 6x और 30वीं शक्तियां देने से लाभ होता है। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें