नेट्रम क्लोरेटम (Natrum Chloratum)

 नेट्रम क्लोरेटम (Natrum Chloratum)

परिचय-

नेट्रम क्लोरेटम औषधि स्त्रियों के गर्भाशय सम्बंधी रोगों में बहुत असरकारक साबित होती है। इसके अलावा जिगर के रोग, कान के रोग, शरीर का कमजोर होना जैसे रोगों में भी ये औषधि बहुत उपयोगी होती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर नेट्रम क्लोरेटम औषधि का उपयोग-

सिर से सम्बंधित लक्षण- सिर में चक्कर आना, माथे के आर-पार दर्द होना, सिर में कुछ बहता हुआ सा महसूस होना जैसे सिर के ऊपर का भाग बह जाएगा, नाक के अन्दर से थक्के के साथ खून का बहना आदि लक्षणों में रोगी को नेट्रम क्लोरेटम औषधि देने से लाभ होता है।

मुंह से सम्बंधित लक्षण- गले के अन्दर तथा जीभ के दोनों तरफ बहुत तेजी से दर्द का होना, जीभ का सूज जाना, मुंह का स्वाद खराब होना, मुंह के अन्दर छाले से निकलना, मसूढ़ों से खून आना, जीभ पर मोटी सी परत का जमना, जीभ के ऊपर दान्तों के निशान पड़ जाना, खांसी होने के साथ आवाज का खराब हो जाना जैसे लक्षणों में अगर रोगी को नेट्रम क्लोरेटम औषधि दी जाए तो ये उसके लिए काफी लाभकारी साबित होता है।

आमाशय से सम्बंधित लक्षण- आमाशय रोग के लक्षणों में जैसे ही रोगी भोजन करता है उसे तभी नींद आने लगती है, इस तरह के लक्षणों के आधार पर रोगी को नेट्रम क्लोरेटम औषधि का उपयोग कराना बेहतर रहता है।

मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण- पेशाब का गहरे से रंग का आना, पेशाब के साथ अन्नसार और निर्मोक आना, गुर्दों में सूजन आने के कारण गुर्दों का फैल जाना, कमर के आरपार के भाग में बहुत तेजी से दर्द का होना आदि लक्षणों में अगर रोगी को नेट्रम क्लोरेटम औषधि सेवन कराई जाए तो ये उसके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होती है।

स्त्री रोगों से सम्बंधित लक्षण- स्त्री जब जमीन पर बैठती है तो उसको ऐसा महसूस होता है जैसे कि उसका गर्भाशय ऊपर की ओर जा रहा हो, गर्भाशय ऐसा लगता है जैसे कि कभी खुल रहा है और कभी बंद हो रहा है, बहुत ज्यादा खूनी प्रदर का आना, गर्भाशय के भारी हो जाने के कारण निष्क्रियता तथा नीचे की ओर दबाव पड़ता हुआ सा महसूस होना जैसे लक्षणों में रोगी को नेट्रम क्लोरेटम औषधि देना लाभकारी होता है। 

शरीर के बाहरी अंगों से सम्बंधित लक्षण- रोजाना सुबह उठते ही रोगी को महसूस होता है जैसे कि उसके हाथ सूज रहे हैं, घुटनों और टखनों में बहुत ज्यादा कमजोरी आ जाती है। इन लक्षणों के आधार पर रोगी को नेट्रम क्लोरेटम औषधि देने से लाभ होता है।

प्रतिविष-

पल्सा, गायकम औषधियों का उपयोग नेट्रम क्लोरेटम औषधि के हानिकारक प्रभाव को नष्ट करने के लिए करना चाहिए।

तुलना-

नेट्रम क्लोरेटम औषधि की तुलना म्यूरि-नैट्रो, कल्के, सीपिया के साथ की जा सकती है।

मात्रा-

3X शक्ति का तनूकरण। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें