नूफर लूटियम Nuphar Luteum

 नूफर लूटियम Nuphar Luteum

परिचय-

नूफर लूटियम औषधि को पतले दस्तों के साथ टाइफाइड बुखार के आने पर, मलक्रिया के दौरान अपने आप ही वीर्य का निकल जाना, सुबह के समय होने वाले दस्तों में और नपुंसकता आदि लक्षणों में बहुत लाभकारी होती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर नूफर लूटियम औषधि का उपयोग-

दस्त से सम्बंधित लक्षण- रोगी के पेट की सारी आन्तों में जलन होना, सुबह के समय पीले से दस्तों का ज्यादा आना, टाइफाइड ज्वर के दौरान दस्त आने पर अगर नूफर लूटियम औषधि दी जाए तो काफी लाभ होता है।

पुरुष रोगों से सम्बंधित लक्षण- रोगी को स्त्री के साथ संभोग करने का बिल्कुल मन न करना, जननेन्द्रियों का ढीला पड़ जाना, अण्डकोषों और लिंग में दर्द होना, लिंग का पीछे की ओर खिंच जाना, जरा सी भी यौन उत्तेजना बढ़ाने वाली बात होते ही वीर्य का अपने आप निकल जाना जैसे लक्षणों के आधार पर नूफर लूटियम औषधि बहुत उपयोगी साबित होती है।

तुलना-

नूफर लूटिसम औषधि की तुलना ऐग्नस, काली-ब्रोमै, लाइको, सेलीनि, योहिम्बी, चेलिडों, गम्बोजि, सल्फ, नीम्फिया और ओडोरैटा से की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को नूफर लूटिसम औषधि की मूलार्क या 6x शक्ति तक देना लाभकारी होता है। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें