निक्टैंथेस आर्बोट्रिस्टिस Nyctanthes Arbotristis
परिचय-
निक्टैंथेस आर्बोट्रिस्टिस रुक-रुककर आने वाले बुखार में, गठिया रोग में, गठिया, पेट में कब्ज बनना, सिर में दर्द होना आदि रोगों में बहुत ही असरकारक साबित होती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर निक्टैंथेस आर्बोट्रिस्टिस औषधि का उपयोग-
मन से सम्बंधित लक्षण- रोगी के मन में हर समय बेचैनी सी छाए रहना, किसी भी चीज से पूरी तरह सन्तुष्टि न मिल पाना जैसे लक्षणों में रोगी को निक्टैंथेस आर्बोट्रिस्टिस औषधि देने से लाभ मिलता है।
सिर से सम्बंधित लक्षण- हल्के से रूप में होने वाला सिर दर्द, सिर का हर समय घूमता हुआ सा महसूस होना जैसे लक्षणों में अगर रोगी को निक्टैंथेस आर्बोट्रिस्टिस का सेवन कराया जाए तो ये उसके लिए बहुत ही लाभकारी रहता है।
मुंह से सम्बंधित लक्षण- रोगी के मुंह के अदंर जीभ के ऊपर मैल के रूप में मोटी सी सफेद या पीले रंग की परत सी जमने पर रोगी को निक्टैंथेस आर्बोट्रिस्टिस औषधि का प्रयोग कराने से आराम आता है।
आमाशय से सम्बंधित लक्षण- रोगी को ऐसा महसूस होना जैसे कि उसके आमाशय में जलन सी हो रही हो, गर्मी के कारण उल्टी होने के साथ जी का मिचलाना आदि लक्षणों में रोगी को निक्टैंथेस आर्बोट्रिस्टिस औषधि देने से लाभ मिलता है।
पेट से सम्बंधित लक्षण- रोगी के पूरे जिगर के भाग में जलन सी होना, पेट को छूते ही दर्द होना, जिगर में ऐसा लगना जैसे कि कोई कुछ चुभो रहा हो आदि लक्षणों में निक्टैंथेस आर्बोट्रिस्टिस का उपयोग काफी फायदेमन्द रहता है।
बुखार से सम्बंधित लक्षण- रोगी को ठण्ड लगने या गर्मी लगने के साथ बुखार होने पर इस तरह की प्यास लगना, वह कितना भी पानी पी ले उसकी प्यास बुझती ही नहीं है, जी मिचलाना, रोगी के द्वारा कुछ भी पीने से तुरन्त ही उल्टी हो जाना आदि लक्षणों में रोगी को निक्टैंथेस आर्बोट्रिस्टिस औषधि का सेवन कराने से लाभ मिलता है।
मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण- किसी रोगी को मूत्ररोगों के लक्षणों में अगर पेशाब का रंग बहुत ही ज्यादा गाढ़ा सा होता है तो उसे निक्टैंथेस आर्बोट्रिस्टिस औषधि का सेवन कराना काफी लाभदायक रहता है।
मल से सम्बंधित लक्षण- पेट में कब्ज का बनना, गर्मी के कारण दस्त होने के साथ-साथ जी का मिचलाना आदि लक्षणों में निक्टैंथेस आर्बोट्रिस्टिस औषधि बहुत ही उपयोगी साबित होती है।
मात्रा- रोगी के लक्षणों को जानकर अगर उसे निक्टैंथेस आर्बोट्रिस्टिस औषधि का मूलार्क पिलाया जाए तो उसका रोग जल्दी ठीक हो जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें