मायर्टस कम्यूनिस (Myrtus Communis)

 मायर्टस कम्यूनिस (Myrtus communis)

परिचय-

मायर्टस कम्यूनिस औषधि दूषित रक्त के दोषों को दूर करने वाला होती है। यह छाती के दर्द को ठीक करता है। टी.बी. रोग से पीड़ित रोगी के रोग की प्रारिम्भक अवस्था में इसका प्रयोग लाभदायक होता है। यह नाड़ियों (स्नायु) की उत्तेजना को नष्ट करती है तथा श्वासनली की सूजन को भी ठीक कर देती है। मूत्राशय में जलन होना, गोणिकाशोथ के रोग को ठीक करने के लिए मायर्टस कम्यूनिस औषधि का उपयोग लाभदायक है। यह श्लैष्मिक झिल्लियों में शक्ति प्रदान करता है।

मायर्टस कम्यूनिस औषधि निम्नलिखित लक्षणों के रोगियों के रोग को ठीक करने में उपयोगी है-

छाती से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी के बायें स्तन में सुई जैसी चुभन के साथ दर्द हो रहा हो, दर्द का असर स्कन्ध-फलक तक फैल जाता हो, खांसी हो गई हो तथा यह खांसी सूखी तथा सुरसुरी हो, सुबह के समय में रोग के लक्षणों में वृद्धि होती हो, बाईं छाती में जलन महसूस होती हो। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए मायर्टस कम्यूनिस औषधि का प्रयोग करना चाहिए।

फेफड़ें से सम्बन्धित लक्षण :- बायीं ओर के फेफड़े के नीचे वाले भाग में सुई गड़ने जैसा दर्द होता है तथा इसके साथ ही स्तन में भी दर्द होता है और सूखी खांसी होती है। ऐसे रोगी के रोग को ठीक करने के लिए मायर्टस कम्यूनिस औषधि का उपयोग करना फायदेमंद होता है।

सम्बन्ध (रिलेशन) :-

पुरानी श्वासनलिका के सूजन होने के साथ ही पीले रंग का बलगम निकलना तथा इसके साथ अधिक परेशानी होना और खांसी भी हो जाती है। ऐसे लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए मायर्टस चेकन औषधि का उपयोग करते हैं, लेकिन ठीक ऐसे ही लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए मायर्टस कम्यूनिस औषधि का उपयोग किया जाता है। अत: मायर्टस चेकान औषधि के कुछ गुणों की तुलना मायर्टस कम्यूनिस औषधि से कर सकते हैं।

मात्रा (डोज) :-

मायर्टस कम्यूनिस औषधि की 3 शक्ति का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें