मायोसोटिस (Myosotis)

 मायोसोटिस (Myosotis)

परिचय-

पुरानी सांस की बीमारी को ठीक करने के लिए तथा टी.बी. (यक्ष्मा) रोग को ठीक करने के लिए मायोसोटिस औषधि का उपयोग करना चाहिए। श्वसन संस्थान से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी को खांसी हो जाती है तथा इसके साथ ही बलगम भी अधिक आता है तथा खांसते समय सांस लेने में रुकावट होती है और कभी-कभी तो उल्टियां भी हो जाती हैं, जब रोगी खाना खाता है तो उस समय अधिक खांसी होती है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए मायोसोटिस औषधि का प्रयोग करना चाहिए जिसके फलस्वरूप रोग ठीक हो जाता है। रोगी के निचले बायें फेफडे़ में दर्द होता है तथा खांसते समय दर्द और भी तेज हो जाता है तथा सांस लेने में परेशानियां होती है। इस प्रकार के रोगों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए मायोसोटिस औषधि का उपयोग करना फायदेमंद होता है।

मात्रा (डोज) :-

मायोसोटिस औषधि के मूलार्क से 2 शक्ति का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें