मेल कम सेल (Mel Cum Sale)

 मेल कम सेल (Mel Cum Sale)

परिचय-

स्त्रियों के गर्भाशय के ऊपरी झिल्ली में छिलन और इसके साथ ही इस अंग में जलन होना तथा गर्भाशय के मुंह पर जलन होना आदि प्रकार के लक्षणों को ठीक करने के लिए मेल कम सेल औषधि का उपयोग करना चाहिए। मेल कम सेल औषधि निम्नलिखित लक्षणों के रोगियों के रोग को ठीक करने में उपयोगी है- 

* पाचनतंत्र के आस-पास दर्द होना।

* गर्भाशय का अपने स्थान से हट जाना।

* जरायुप्रदाह (गर्भाशय के ऊपरी भाग पर जलन होना)।

* मूत्राशय में पेशाब जमा हो जाना, त्रिकास्थि से जघनास्थि की ओर दर्द होना और इसके साथ ही दर्द का असर मूत्रनलियों तक होना। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए मेल कम सेल औषधि का प्रयोग करना चाहिए।


मात्रा (डोज):- मेल कम सेल औषधि की तीसरी से छठी शक्ति तक का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए। मलद्वार पर खुजली और कीड़े होने पर शहद के साथ मेल कम सेल औषधि का प्रयोग करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें