मैलैंड्रीनम (Malandrinum)
परिचय-
मैलैंड्रीनम औषधि एक प्रकार की अधिक प्रभावशाली औषधि है तथा यह चेचक के रोग को ठीक करने में अधिक लाभकारी औषधि है। टीका के दोष को दूर करने के लिए मैलैंड्रीनम औषधि का उपयोग करना चाहिए। कर्कटीय-संचयों के अवशिष्ट दोषों को नष्ट करने के लिए मैलैंड्रीनम औषधि का उपयोग लाभकारी है। मैलैंड्रीनम औषधि निम्नलिखित लक्षणों के रोगियों के रोग को ठीक करने में उपयोगी हैं-
चर्म से सम्बन्धित लक्षण:- होंठ के ऊपरी भाग में पपड़ी जमने तथा उसे हटाने पर डंक लगने जैसा दर्द होता है तथा हल्का-हल्का सिर में दर्द हो रहा हो। सूखी, पपड़ीदार, खुजली हो जाती है तथा ठण्डे मौसम में तथा नहाने-धोने से हाथ-पैर फट रहे है। पैर की उंगलियां झुलसी हुई महसूस होती है और बुरी तरह खुजली हो रही हो तो इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए मैलैंड्रीनम औषधि का प्रयोग करना चाहिए जिसके फलस्वरूप रोग ठीक हो जाता है।
मात्रा (डोज):-
मैलैंड्रीनम औषधि की तीसवीं शक्ति और उच्चतम शक्तियों का प्रयोग रोग के लक्षणों को नष्ट करने के लिए करना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें