हाइड्रोफोबीनम Hydrophobinum

 हाइड्रोफोबीनम Hydrophobinum

परिचय-

हाइड्रोफोबीनम औषधि का मुख्य रूप से प्रभाव स्नायु प्रणाली पर पड़ता है। सम्भोग की बढ़ी हुई इच्छा के कारण उत्पन्न होने वाले रोग, बहता हुआ पानी या रोशनी देखने का कारण होने वाले बेहोशी को दूर करने के लिए इस औषधि का उपयोग लाभदायक है। इस प्रकार के रोगों से पीड़ित रोगी हर समय थूकता रहता है, पानी पीते समय गले में घुटन होती है, लार ठोस तथा चिपचिपी होती है, शरीर की सभी ज्ञानेन्द्रियां प्रभावित होती है। रोगी पागलों की तरह व्यवहार करता है, जब रोग व्यक्ति तरल पदार्थो के बारे में सोचता है या कोई बुरा समाचार सुनता है तो उसे बहुत अधिक कष्ट होता है, रोगी को ऐसा महसूस होता है कि जैसे उसके माथे पर बरमें (छेद करने वाला यन्त्र) से छेद किया जा रहा हो। इसके अलावा रोगी की आवाज बदल जाती है तथा कुछ देर तक रोगी की \'वास रुक जाती है, सांस लेने वाले पेशियों में खिंचाव भी होता है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी का उपचार करने के लिए हाइड्रोफोबीनम औषधि का प्रयोग करना चाहिए जिसके फलस्वरूप रोग ठीक हो जाता है।

यदि किसी रोगी के शरीर की हडि्डयों में हल्का-हल्का दर्द हो रहा हो तथा सम्भोग के इच्छा बढ़ने के कारण उत्पन्न रोग और तेज रोशनी को देखने के कारण बेहोश हो जाता हो तो ऐसे रोगी के रोग को ठीक करने के लिए हाइड्रोफोबीनम औषधि उपयोगी लाभदायक है।

हाइड्रोफोबीनम औषधि निम्नलिखित लक्षणों के रोगियों के रोग को ठीक करने में उपयोगी है-

सिर से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी के मस्तिष्क में जल अधिक भर जाने के कारण उसकी स्थिति पागलों जैसी हो जाती है या किसी बुरा समाचार सुनने के कारण अधिक परेशानी होने लगती है और रोगी पागल सा हो जाता है या तरल पदार्थों के बारे में सोचने पर पागलों की तरह व्यवहार करने लगता है। इन सभी कारणों की वजह से रोगी के सिर में तेज दर्द होता है और कभी-कभी रोगी को ऐसा महसूस होता है जैसे कि माथे पर कोई बरमें (छेद करने का यन्त्र) से छेद कर रहा हो। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी तथा जलातंक रोग (लाइसोफिया) से पीड़ित रोगी के रोग का उपचार करने के लिए हाइड्रोफोबीनम औषधि का उपयोग करना चाहिए।

मुंह से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी लगातार इधर-उधर थूकता रहता है, मुंह से लार टपकती रहता है तथा लार अधिक चिपचिपा रहता है, गले में जलन होने लगती है, किसी चीज को निगलने की बार-बार इच्छा होती है लेकिन जब कोई चीज को निकालते है तो दर्द महसूस होता है, पानी पीते समय गले में घुटन सी महसूस होती है तथा मुंह से झाग निकलता रहता है। इस प्रकार के लक्षणों में से यदि कोई भी लक्षण किसी व्यक्ति को हो गया है तो उसके रोग को ठीक करने के लिए हाइड्रोफोबीनम औषधि का उपयोग करना फायदेमन्द होता है।

पुरुषों से सम्बन्धित लक्षण :- अधिक संभोग की इच्छा रहने के कारण उत्पन्न रोग, लिंग में उत्तेजना होने के साथ ही वीर्यपात हो जाना, संभोग क्रिया के समय में वीर्यस्खलन नहीं होना, अण्डकोष का अधिक कमजोर हो जाना आदि लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए हाइड्रोफोबीनम औषधि का प्रयोग करना उचित होता है।

स्त्री से सम्बन्धित लक्षण :- गर्भाशय की ऊपरी झिल्ली का कमजोर होना, गर्भ ठहर जाने जैसा महसूस होना, योनि में दर्द होना जिसके कारण संभोग करने के समय में अधिक दर्द होना तथा गर्भाशय का अपने स्थान से हट जाना आदि प्रकार के लक्षणों से पीड़ित स्त्रियों के रोग को ठीक करने के लिए हाइड्रोफोबीनम औषधि का उपयोग लाभदायक होता है।

सांस संस्थान से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी की आवाज बदल जाती है, कभी-कभी तो रोगी की सांस कुछ समय के लिए रुक जाती है, सांस लेने वाली पेशियों में खिंचाव होने लगता है। इस प्रकार के रोग को ठीक करने के लिए हाइड्रोफोबीनम औषधि का उपयोग करना लाभदायक होता है।

मल से सम्बन्धित लक्षण :- बहते हुए पानी की आवाज सुनकर या बहते पानी को देखकर रोगी का मल अपने आप निकल जाता है तथा मल पानी की तरह पतला होता है तथा इस प्रकार के लक्षण होने के साथ-साथ रोगी के आंतों में दर्द भी होता रहता है, शाम के समय में और भी अधिक परेशानी होती है और रोगी ऐसी स्थिति में पानी को देखाकर पेशाब अपने आप कर देता है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए हाइड्रोफोबीनम औषधि का उपयोग करना चाहिए।

वृद्धि (ऐगग्रेवेशन) :-

बहते हुए पानी की आवाज सुनने पर या बहते हुए पानी को देखने से या पानी को उड़ेलते देखकर और यहां तक कि तरल पदार्थो के बारे में सोचने से या तेज अथवा चमचमाती हुई रोशनी से, सूर्य की गर्मी से तथा नीचे झुकने से रोग के लक्षणों में वृद्धि होती है।

सम्बन्ध (रिलेशन) :-

जलांतक रोग तथा स्त्रियों के मूत्राशय में होने वाली सूजन को ठीक करने के लिए जैथियम स्पाइनोसम औषधि का उपयोग होता है, लेकिन इस प्रकार के लक्षण को ठीक करने के लिए हाइड्रोफोबीनम औषधि का उपयोग किया जा सकता है। अत: इस रोग को ठीक करने के गुण के अनुसार जैथियम स्पाइनोसम औषधि से हाइड्रोफोबीनम औषधि की तुलना कर सकते है।

बेला, कैन्थ, लैके, नेट्र-म्यूरि तथा स्ट्रोमो औषधियों के कुछ गुणों की तुलना हाइड्रोफोबीनम औषधि से कर सकते हैं।

मात्रा :-

हाइड्रोफोबीनम औषधि की तीसवीं शक्ति का प्रयोग करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें