हेपाटिका Hepatica

 हेपाटिका Hepatica

परिचय-

हेपाटिका औषधि निम्नलिखित लक्षणों के रोगियों के रोग को ठीक करने में उपयोगी हैं-

गले से सम्बन्धित लक्षण :- गले में गुदगुदी होना तथा चिढ़ मचना, छिलन महसूस होना और खुरदरेपन का एहसास होना। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए हेपाटिका औषधि का उपयोग करना चाहिए। कुछ रोगी व्यक्तियों को अधिक बलगम आता है तथा गले में खराश बनी रहती है, बलगम को बिना किसी कठिनाई और सरलता पूर्वक बाहर निकल जाता है, लेसदार, चिपचिपा, गाढ़ा बलगम, जिसे बाहर निकालने के लिये लगातार खंखारना पड़ता है, रोगी को ऐसा महसूस होता है कि भोजन के कुछ कण गले में शेष रह गये हैं, इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए हेपाटिका औषधि का उपयोग करना चाहिए।

नाक से सम्बन्धित लक्षण :- नाक के नथुनों में दर्द होता है, तथा नाक से अधिक मात्रा में बलगम जैसा पदार्थ निकलता रहता है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए हेपाटिका औषधि का उपयोग करना फायदेमन्द होता है। 

मात्रा :- 

हेपाटिका औषधि की दूसरी शक्ति का प्रयोग करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें