औरम म्यूरिएटिकम नैट्रोनेटम (AURUM MURIATICUM NATRONATUM)

 औरम म्यूरिएटिकम नैट्रोनेटम (AURUM MURIATICUM NATRONATUM)

परिचय-

औरम म्यूरिएटिकम नैट्रोनेटम औषधि स्त्री जननेन्द्रियों पर सर्वाधिक प्रभावशाली क्रिया करती है, स्त्रियों के बच्चेदानी, डिम्बकोष आदि स्थानों में होने वाली अनेक प्रकार की बीमारियों में यह उपयोगी है। औरम म्यूरिएटिकम नैट्रोनेटम औषधि का सेवन करने से तम्बाकू और अफीम खाने की आदत छूट सकती है। इसके लक्षण ठण्डी तथा नम हवा में आश्विन महीने के अन्त से बसंत ऋतु तक बढ़ा करते हैं।

औरम म्यूरिएटिकम नैट्रोनेटम औषधि निम्नलिखित लक्षणों के रोगियों के रोग को ठीक करने में उपयोगी हैं-

स्त्री रोग से सम्बन्धित लक्षण :- स्त्रियों के बच्चेदानी (जरायु) और डिम्बकोष में अधिक मात्रा में खून जमा होने से बच्चेदानी में जलन होने लगती है, बच्चेदानी का पुराना रोग (क्रोनिक मेर्टीटिस), बार-बार गर्भपात होने से गर्भाशय का ढीला हो जाना, बच्चेदानी की गर्दन पर घाव और योनि में घाव, बच्चेदानी का बाहर उतर जाना, बच्चेदानी का अधिक बढ़ जाना, बच्चेदानी में अधिक कमजोरी उत्पन्न होना, मासिकधर्म देर से होना, सफेद प्रदर रोग होना, बच्चेदानी में फोड़ा तथा पीब बनना, जरायु का कैंसर रोग होना डिम्बकोष में सूजन होना आदि स्त्रियों के रोग का अनेक बीमारियों में औरम म्यूरिएटिकम नैट्रोनेटम औषधि लाभदायक है।

जीभ से सम्बन्धित लक्षण :- जीभ में सूइयां चुभने जैसी अनुभूति होती है तथा इसमें जलन और कठोरता उत्पन्न हो जाती है। गठिया का दर्द तथा जोड़ों का पुराना रोग, छोटे-बड़े जोड़ों से सम्बन्धित रोग, यकृत का सूचण रोग (हैप्टीक कीरोसीस) अन्तरालीय वृक्कशोथ (इंसटरस्टीटियल नेर्फीटिस.गुर्दे में सूजन होना)। इस प्रकार के लक्षणों को ठीक करने के लिए औरम म्यूरिएटिकम नैट्रोनेटम औषधि का उपयोग करना चाहिए।

मात्रा :-

औरम म्यूरिएटिकम नैट्रोनेटम औषधि की 2, 3 शक्ति की विचूर्ण का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें