अटिस्टा रैडिक्स (Atista radix)

 अटिस्टा रैडिक्स (Atista radix)

परिचय-

अटिस्टा रैडिक्स औषधि के प्रयोग से कई प्रकार के रोग ठीक हो जाते हैं जो इस प्रकार हैं- पेट में कीड़े होना तथा पेचिश रोग। अटिस्टा रैडिक्स औषधि की शक्ति अटिस्टा-इण्डिका औषधि की तुलना में अधिक शक्तिशाली होता है और इसका उपयोग अमीबी तथा दण्डाणुक पेचिश की दोनों अवस्थाओं में किया जाता है।

रोगी को खूनी मल हो रहा हो तथा इसके साथ ही उसके नाभि में तेज दर्द हो रहा हो, पेचिश का प्रकोप सर्दी के मौसम में अधिक हो तो अटिस्टा रैडिक्स औषधि का प्रयोग करने से रोग ठीक हो जाता है।

रोगी के पेट में कीड़े होना तथा इसके साथ ही यदि उसके पेट में गैस बन रहा हो तथा उसके पित्ताशय में दर्द हो रहा हो तो उसके इस रोग को ठीक करने अटिस्टा रैडिक्स औषधि का उपयोग करना चाहिए जिसके फलस्वरूप उसके पेट के कीड़े मरकर मल के द्वारा बाहर निकल जाता है और उसका रोग भी ठीक हो जाता है।

मात्रा :-

अटिस्टा रैडिक्स औषधि की मूलार्क, 3x, 12, 30 शक्तियां का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें