एम्पीलोप्सिस (AMPELOPSIS)

 एम्पीलोप्सिस (AMPELOPSIS)

परिचय-

एम्पीलोप्सिस औषधि का प्रयोग गुर्दे में पानी भरने का रोग (रेनल ड्रोपसीस), जलवृषण (हाड्रोसिल.अण्डकोष में पानी भरना) तथा गले का रोगों को ठीक करने में किया जाता है। हैजे के रोग से पीड़ित रोगी के रोग में यदि शाम के छ: बजे के बाद लक्षणों में वृद्धि हो रही हो तथा साथ में आंख की पुतली में फैलाव हो तो इन लक्षणों को ठीक करने के लिए एम्पीलोप्सिस औषधि का प्रयोग करना चाहिए।

कोहनी के जोड़ों में दर्द होना तथा कमर में दर्द होना, शरीर के कई अंगों में दर्द होना तथा उल्टी आना, पेट में दर्द तथा इसके साथ गड़गड़ाहट होना और दस्त होना। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी का उपचार करने के लिए एम्पीलोप्सिस औषधि का उपयोग करना चाहिए।

मात्रा (डोज) :-

एम्पीलोप्सिस औषधि की दूसरी से तीसरी शक्ति का प्रयोग रोगों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें