एरम ट्रिफाइलम (ARUM TRIPHYLLUM)

 एरम ट्रिफाइलम (ARUM TRIPHYLLUM)

परिचय-

एरम ट्रिफाइलम औषधि की क्रिया भी एरम मैक्यूलेटम, इटैलिकम तथा ड्रेकोण्टिम औषधियों के समान होती है। इन सभी औषधियों में तेज विष (तेज जहर) होता है जो कफ बनाने वाली तलो की जलन तथा ऊतकों को नष्ट कर देता है। एरम ट्रिफाइलम औषधि निम्नलिखित लक्षणों के रोगियों के रोग को ठीक करने में उपयोगी हैं-

सिर से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी सिर को तकिये में गाड़ता रहता है, अत्यधिक गर्म कपड़े पहनने तथा गर्म कॉफी पीने से सिर में दर्द हो जाता है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए एरम ट्रिफाइलम औषधि का उपयोग करना चाहिए।

आंखों से सम्बन्धित लक्षण :- आंखों के ऊपरी पलकों, विशेष रूप से बाईं पलकों में कंपन होने लगती है, इस प्रकार के लक्षणों को दूर करने के लिए एरम ट्रिफाइलम औषधि का उपयोग करना फायदेमंद होता है।

नाक से सम्बन्धित लक्षण :- नाक के नथुनों में तेज दर्द होना, नाक में से तेज जलनकारी कफ के समान मल निकलने लगता है जो नाक के चमड़ी को छील देने वाला होता है और जिसके कारण नाक में कच्चे-कच्चे घाव बन जाते हैं। नाक बंद हो जाता है, मुंह से सांस लेना पड़ता है, नाक को कुरेदते रहने की आदत पड़ जाती है, नजला हो जाता है और दूषित पानी नाक से बहने लगता है। नाक के ऊपर बड़ी-बड़ी फुंसियां हो जाती है, चेहरा फटा-फटा सा लगने लगता है, चेहरा गर्म महसूस होता है, जब तक नाक से खून नहीं निकल जाता तब तक लगातार नाक कुरेदते रहने की आदत पड़ जाती है। इस प्रकर के लक्षणों में से यदि कोई भी लक्षण किसी व्यक्ति को हो गया है तो उसके रोग को ठीक करने के लिए एरम ट्रिफाइलम औषधि का उपयोग करना उचित होता है।

नाखून से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी अपने नाखूनों को दांतों से काटता रहता है तथा जब तक उंगलियों के नाखून से खून नहीं निकल जाता तब तक वह ऐसा करता ही रहता है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए एरम ट्रिफाइलम औषधि का उपयोग करना लाभदायक होता है।

मुंह से सम्बन्धित लक्षण :- मुंह के अन्दर ऊपरी भाग तथा तालु में कच्चेपन महसूस होती है, होंठ फटे हुए रहते हैं तथा उनमें जलन होने लगती है, मुंह के कोण फट जाते हैं तथा उसमें दर्द होता है, जीभ लाल, खुरदरी हो जाती है तथा उसमें दर्द होने लगता है, रोगी होंठों को तब तक कुतरता रहता है जब तक खून नहीं निकल जाता है, होंठो में तेज जलन होती है। इस प्रकार के लक्षणों में से यदि कोई भी लक्षण किसी व्यक्ति को हो गया है तो उसके रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए एरम ट्रिफाइलम औषधि का उपयोग करना चाहिए।

गले से सम्बन्धित लक्षण :- गले की ग्रन्थियों में सूजन आ जाती है, गला सिकुड़ा हुआ, सुजा हुआ होता है तथा उसमें जलन होने लगती है, रोगी को लगातार खंखारने की आदत हो जाती है, फेफड़ों में दर्द महसूस होता है। इन लक्षणों से पीड़ित रोगी जब गाना गाता है तो उसे और भी अधिक परेशानी होती है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए एरम ट्रिफाइलम औषधि का उपयोग करना फायदेमंद होता है।

त्वचा रोग से सम्बन्धित लक्षण :- शरीर पर लाल दानें हो जाते हैं, कहीं-कहीं खुरदरे दानें निकल आते हैं जिनका तल लाल होता है तथा संक्रामक चर्म रोगों को ठीक करने के लिए एरम ट्रिफाइलम औषधि का उपयोग करना उचित होता है।

टाइफाइड ज्वर से सम्बन्धित लक्षण :- टाइफ़ाइयेड ज्वर से पीड़ित रोगी के रोग को भी एरम ट्रिफाइलम औषधि ठीक कर देता है तथा इससे रोगी को बहुत आराम मिलता है।

जुकाम से सम्बन्धित लक्षण :- जुकाम रोग से पीड़ित रोगी में यदि और भी कई लक्षण है जैसे- नाक से जहरीला पानी निकलना, जिसके कारण नाक और उसकी ऊपर की त्वचा के होंठ छिल जाते हैं और जलन होती है, नाक की नथुने पर घाव हो जाता हैं। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए एरम ट्रिफाइलम औषधि का उपयोग करना फायदेमंद होता है।

खांसी से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी को खांसी हो जाती है तथा जब खांसता है तो उसका कफ नहीं निकलता है, बाद में कफ अपने आप निकल जाता है, कफ में पीली धारियां दिखाई देती है, रोगी के मुंह का किनारा छिल जाता है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोगों को ठीक करने के लिए एरम ट्रिफाइलम औषधि का उपयोग करना चाहिए।

वृद्धि :-

उत्तरी तथा पश्चिमी हवा में रहने तथा लेटने से रोग के लक्षणों में वृद्धि होती है।

शमन :-

गर्मी से रोग के लक्षण नष्ट होने लगते हैं।

सम्बन्ध :-

ऐलान्थस, एलियम सीपा तथा अमोनि-कार्बो औषधियों से एरम ट्रिफाइलम औषधि की तुलना कर सकते हैं।

प्रतिविष :-

छाछ, पल्सा तथा असे एसिड औषधियों का उपयोग एरम ट्रिफाइलम औषधि के विष को नष्ट करने के लिए करना चाहिए।

मात्रा :-

एरम ट्रिफाइलम औषधि की तीसरी से तीसवीं शक्ति का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें