एरम ड्रैकोण्टियम (ARUM DRACONTIUM)

 एरम ड्रैकोण्टियम (ARUM DRACONTIUM)

परिचय-

ग्रसनीशोथ (भोजननली) हो जाने के कारण रोगी को खाने में परेशानी होती है, गले में दर्द होता है, गले में छिलन होना। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए एरम ड्रैकोण्टियम औषधि का उपयोग लाभदायक है। एरम ड्रैकोण्टियम औषधि निम्नलिखित लक्षणों के रोगियों के रोग को ठीक करने में उपयोगी है- 

सिर से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी को सिर में भारीपन महसूस होता है तथा उसके कानों में गोली लगने जैसा दर्द होता है, दायें कान के पीछे लगातार दर्द होता है। इस प्रकार के लक्षणों को ठीक करने के लिए एरम ड्रैकोण्टियम औषधि का उपयोग करना चाहिए।

कंठ (गले) से सम्बन्धित लक्षण :- गले में खुश्की होना, दर्द होना, खाना को निगलते समय अधिक कष्ट होना, छिलन महसूस होना, गला साफ करने की बार-बार कोशिश करना आदि इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए एरम ड्रैकोण्टियम औषधि का प्रयोग करना चाहिए। ऐसे लक्षणों से पीड़ित रोगी को खांसी भी रहती है तथा गले में दर्द रहता है।

मूत्र से सम्बन्धित लक्षण : -

रोगी को मूत्रत्याग करने की बार-बार इच्छा होती है, जलन और चीस मारता हुआ दर्द होता है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए एरम ड्रैकोण्टियम औषधि का उपयोग करना चाहिए।

सांस से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी को सांस लेने वाले अंगों में परेशानी होने लगती है जिसके कारण वह सांस ठीक से नहीं ले पाता है, उसके स्वरयंत्र में अत्यधिक श्लेष्मा जमा हो जाता है, रात के समय में दमा जैसी अवस्था हो जाती है, बलगम गाढ़ा और भारी निकलता है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए लिए एरम ड्रैकोण्टियम औषधि का उपयोग करना फायदेमंद होता है।

सम्बन्ध (तमसंजपवदे) :- 

* एरम इटालिकम औषधि का उपयोग दिमागी थकान के साथ सिर के पिछले भाग में दर्द को ठीक करने के लिए उपयोग किया जाता है, ठीक ऐसे ही अवस्था में रोग को ठीक करने के लिए एरम ड्रैकोण्टियम औषधि का उपयोग कर सकते हैं।


* श्लेष्म कलाओं में जलन और घाव को ठीक करने के लिए एरम-मैक्यूलेटम औषधि का उपयोग किया जाता है, ठीक इस प्रकार के लक्षण में रोग को ठीक करने के लिए एरम ड्रैकोण्टियम औषधि का भी उपयोग हो सकता है।



मात्रा :- 

एरम ड्रैकोण्टियम औषधि की प्रथम शक्ति का प्रयोग रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें