एनोमेप्सिस कैलीफोर्निका - ANEMOPSIS CALIFORNIC

 एनोमेप्सिस कैलीफोर्निका (ANEMOPSIS CALIFORNIC)

परिचय-

एनोमेप्सिस कैलीफोर्निका औषधि श्लेष्म कलाओं (म्युकोस मेम्ब्रेंस) की एक प्रमुख लाभदायक औषधि है। विभिन्न लक्षणों में एनोमेप्सिस कैलीफोर्निका औषधि का उपयोग-

नाक से सम्बन्धित लक्षण :- नाक की श्लेष्म कला के पुराने जलन (प्रदाह) के साथ नाक की झिल्ली का ढीलापन तथा अधिक स्राव (नाक से पानी की तरह पदार्थ निकलना) होना तथा नजले की अवस्था में जब सिर और गले के अन्दर रुकावट महसूस होती है तब इस औषधि का उपयोग किया जाता है।

शरीर के बाहरी अंगों से सम्बन्धित लक्षण :-

* कटे हुए घावों, मोच तथा नीली पड़ी मांस पेशियों को ठीक करने के लिए यह लाभदायक औषधि है।

* हृदय रोग में जब दिल की धड़कन तेजी से धड़कता है तब उसे शान्त करने के लिए एनोमेप्सिस कैलीफोर्निका औषधि का प्रयोग बहुत अधिक लाभदायक होता है।


पाचन शक्ति से सम्बन्धित लक्षण :- पाचन क्रिया की शक्ति को बढ़ाने के लिए भी यह औषधि बहुत अधिक लाभदायक है।

सम्बन्ध (रिलेशन) :-

पाइपर मेथिस्टिकम औषधि से एनोमेप्सिस कैलीफोर्निका औषधि की तुलना की जा सकती है।

मात्रा :-

एनोमेप्सिस कैलीफोर्निका औषधि की अर्क का सेवन स्प्रे के रूप में करने से कई प्रकार के लक्षण ठीक हो जाते हैं।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें