यूरेनियम नाइट्रिकम Uranium Nitricum
परिचय-
यूरेनियम नाइट्रिकम औषधि मधुमेह (डायबिटीज) के रोग को दूर करने में एक बहुत ही प्रभावशाली औषधि मानी जाती है। इस रोग में रोगी के पेशाब में शक्कर आए या न आए दोनों तरह के रोग में यह लाभकारी है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर यूरेनियम नाइट्रिकम औषधि का उपयोग-
सिर से सम्बंधित लक्षण- रोगी को अपना सिर बहुत ज्यादा भारी सा महसूस होने के साथ ही सिर में बहुत तेज दर्द होना जैसे कि किसी ने सिर पर बहुत ज्यादा वजन रख दिया हो। सिर में दर्द होने के कारण रोगी के स्वभाव में बहुत ज्यादा चिड़चिड़ापन आ जाना। रोगी के सिर में दर्द होने की वजह से रोगी को दिमागी परेशानी पैदा हो जाना जैसे लक्षणों में रोगी को यूरेनियम नाइट्रिकम औषधि देने से लाभ मिलता है।
नाक से सम्बंधित लक्षण- रोगी की नाक के नथुनों में जख्म सा पैदा हो जाना, रोगी की नाक में से बहुत ज्यादा मात्रा में पीब जैसे स्राव का आना आदि लक्षणों में रोगी को यूरेनियम नाइट्रिकम औषधि देने से लाभ मिलता है।
आंखों से सम्बंधित लक्षण- रोगी की पलकों में बहुत तेज जलन होने के साथ ही पलकों का आंखों से चिपक जाना, आंखों की पलकों पर गुहेरी निकल जाना आदि लक्षणों में रोगी को यूरेनियम नाइट्रिकम औषधि का सेवन कराना लाभदायक रहता है।
आमाशय से सम्बंधित लक्षण- रोगी को पूरे दिन बहुत ज्यादा प्यास लगना, रोगी का जी मिचलाने के साथ ही उल्टी होना, रोगी को बार-बार भूख लगना, अगर रोगी ने अभी भोजन किया हो तो थोड़ी देर के बाद वह फिर भोजन मांगने लगता है, भोजन करने के बाद रोगी का पेट फूल जाना, रोगी के जठरनिर्गम प्रदेश में किसी नुकीली चीज द्वारा छेद किये जाने जैसा दर्द होना, रोगी के पेट और ग्रहणी में किसी तरह का जख्म हो जाना, रोगी का पेट फूल जाने के साथ ही पेट में जलन और दर्द होना जैसे लक्षणों के आधार पर रोगी को यूरेनियम नाइट्रिकम औषधि देने से रोगी कुछ ही समय में स्वस्थ हो जाता है।
मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण- पेशाब का बहुत ज्यादा मात्रा में आना, रोगी को अगर पेशाब आता है तो वह उसको थोड़ी देर तक भी नहीं रोक सकता, पेशाब का बार-बार आना, पेट में गैस बन जाना, पेशाब करने के रास्ते में जलन होने के साथ ही बहुत ज्यादा तीखा पेशाब आना, रोगी का बिस्तर में ही पेशाब कर देना आदि लक्षणों में रोगी को यूरेनियम नाइट्रिकम औषधि देने से लाभ मिलता है।
पुरुष रोगों से सम्बंधित लक्षण- रोगी की जननेन्द्रियां बिलकुल ठण्डी, ढीली और पसीने से गीली रहना, रोगी को नपुंसकता आ जाने के साथ ही स्वप्नदोष (सोते-सोते कोई सपना देखने से वीर्य का अपने आप निकल जाना) आदि लक्षणों में रोगी को यूरेनियम नाइट्रिकम औषधि देना उपयोगी साबित होता है।
तुलना-
यूरेनियम नाइट्रिकम औषधि की तुलना आर्स, आर्ज, नाइट्र, मर्क-कार, फास और फास-एसिड औषधि के साथ की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को यूरेनियम नाइट्रिकम औषधि की 2 शक्ति का विचूर्ण देने से बहुत आराम मिलता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें