यूरिया Urea

 यूरिया Urea

परिचय-

यूरिया औषधि टी.बी. रोग में, शरीर में किसी तरह की गांठें होने पर, ग्रंन्थियों के बढ़ने पर, गुर्दों में पानी भर जाने के कारण गुर्दों का धीरे-धीरे काम करना, त्वचा पर गठिया के रूप में छाजन निकलना, बार-बार पेशाब आना, पेशाब के साथ अन्न जैसा पदार्थ आना जैसे रोगों के लक्षणों में प्रयोग की जाती है। तुलना-

यूरिया औषधि की तुलना यूरिक एसिड, यूरिनम, अर्टिका, टुबरकुली, थाइरायडी से की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को यूरिया औषधि की 3 से लेकर 6 शक्ति तक देने से रोगी को बहुत जल्दी आराम मिलता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें