यूपास टिएण्टे Upas Tiente
परिचय-
न्न रोगों के लक्षणों के आधार पर यूपास टिएण्टे औषधि से होने वाले लाभ-
सिर से सम्बंधित लक्षण- रोगी के सिर में अन्दर तक हल्का-हल्का सा दर्द होना। रोगी का बहुत ज्यादा चिड़चिड़ा हो जाना। रोगी का मन किसी भी दिमागी काम को करने का नहीं करता आदि लक्षणों में रोगी को यूपास टिएण्टे औषधि देने से लाभ मिलता है।
आंखों से सम्बंधित लक्षण- आंखों में दर्द होने के साथ ही जलन होना। रोगी की आंखों का अन्दर की ओर धंस जाना। आंखों में गुहेरी हो जाना आदि लक्षणों में रोगी को यूपास टिएण्टे औषधि का सेवन कराना उपयोगी साबित होता है।
मुंह से सम्बंधित लक्षण- रोगी के होठों पर किसी तरह का दाद सा हो जाना, रोगी की जीभ में जलन सी पैदा हो जाना, रोगी के मुंह में ऐसा दर्द होना जैसे किसी ने मुंह में कोई नुकीली चीज चुभा दी हो आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को यूपास टिएण्टे औषधि देने से लाभ मिलता है।
पुरुष रोगों से सम्बंधित लक्षण- रोगी की कमर में हल्का-हल्का सा दर्द होना जोकि अधिक संभोगक्रिया करने के कारण पैदा हो जाता है, रोगी की यौन उत्तेजना का बहुत तेज होना लेकिन जैसे ही वह संभोगक्रिया करने लगता है उसकी उत्तेजना समाप्त हो जाती है। इस तरह के लक्षणों में रोगी को यूपास टिएण्टे औषधि का सेवन कराना लाभकारी रहता है।
सांस से सम्बंधित लक्षण- रोगी के फेफड़े के दाएं भाग में तथा जिगर की ओर बहुत तेजी से दर्द का उठना जिसके कारण रोगी की सांस भी बंद होने लगती है, रोगी के दिल की धड़कन का बहुत तेज चलना, रोगी को अपने आमाशय में ऐसा महसूस होता है जैसे कि किसी ने बहुत वजन रख दिया हो आदि लक्षणों में रोगी को यूपास टिएण्टे औषधि देने से रोगी जल्द ही स्वस्थ हो जाता है।
चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण- रोगी के हाथ-पैरों का बिल्कुल सुन्न हो जाना। रोगी के नाखूनों की जड़ में खुजली और लालपन सा आना, छिलौरियां प्रदाहित आदि लक्षणों में रोगी को यूपास टिएण्टे औषधि का सेवन कराना उपयोगी साबित होता है।
प्रतिविष-
कुरारी-वुरारी औषधि का उपयोग यूपास टिएण्टे औषधि के हानिकारक प्रभाव को दूर करने के लिए किया जाता है।
तुलना-
यूपास टिएण्टे औषधि की तुलना युपास ऐंटिएरिस और आक्जैलि-ए से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को यूपास टिएण्टे औषधि की 3 शक्ति से 6 शक्ति तक देने से रोगी कुछ ही दिनों में स्वस्थ हो जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें