अस्निया बार्बैटा Usena Barbata
परिचय-
अस्निया बार्बैटा औषधि को सिर में खून जमा हो जाने के कारण होने वाले सिरदर्द के लिए बहुत ही लाभकारी औषधि माना जाता है। इसके अलावा धूप में निकलने के कारण होने वाली परेशानियों को भी ये औषधि समाप्त कर देती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर अस्निया बार्बैटा औषधि का उपयोग-
सिर से सम्बंधित लक्षण- रोगी को सिर में इतनी तेज दर्द होता है जैसे कि उसका सिर अभी फट पडे़गा, कनपटियों में जोर का धमाका होगा, आंखों के गोले आंखों के अन्दर से बाहर निकल पड़ेंगे। इन लक्षणों में रोगी को अस्निया बार्बैटा औषधि देने से रोगी को बहुत आराम मिलता है।
तुलना-
अस्निया बार्बैटा औषधि की तुलना ग्लोना और बेला से की जा सकती है।
मात्रा-
रोगी को अस्निया बार्बैटा औषधि का मूलार्क बूंदों के रूप में देने से रोगी कुछ ही दिनों में स्वस्थ हो जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें