निकोलम सल्फ्यूरिकम Niccolum Sulphuricum

 निकोलम सल्फ्यूरिकम Niccolum Sulphuricum

परिचय-

निकोलम सल्फ्यूरिकम औषधि स्त्री के मासिकधर्म बंद होने के बाद होने वाले रोगों में बहुत ही उपयोगी साबित होती है। इसके अलावा मलेरिया रोग से पैदा हुए रोजाना के होने वाले स्नायु के दर्द, पेशाब और लार का ज्यादा मात्रा में आना, आंखों से कम दिखाई देना, भूख न लगना, सिर में दर्द होना रोगों में भी ये औषधि काफी प्रभावशाली साबित होती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों में निकोलम सल्फ्यूरिकम औषधि से होने वाले लाभ-

सिर से सम्बंधित लक्षण:- रोजाना होने वाला सिर का दर्द, सिर के पीछे के हिस्से में दर्द जो रीढ़ की हड्डी तक पहुंच जाता है तथा पीठ के बल लेटने से और भी तेज हो जाता है, आंखों में बहुत तेजी से होने वाली जलन, हर समय शरीर में थकावट सी महसूस होना, ऐसा लगना कि बस लेटे रहे, किसी भी काम को करने का मन न करना आदि लक्षणों में अगर रोगी को निकोलम सल्फ्यूरिकम औषधि दी जाए तो ये उसके लिए काफी लाभदायक साबित होती है।

पीठ से सम्बंधित लक्षण- पीठ के अकड़ जाने के साथ बिल्कुल सुन्न हो जाना जो गर्दन में ज्यादा होता है, रीढ़ की हड्डी में बहुत तेजी से होने वाला दर्द, सुबह उठने पर पैरों के तलुओं में जलन के साथ नींद खुल जाती है, टांगों और बांहों के भारी होने के साथ कमजोरी आना आदि पीठ के रोगों के लक्षणों के आधार पर रोगी को निकोलम सल्फ्यूरिकम औषधि देने से लाभ मिलता है।

स्त्री रोगों से सम्बंधित लक्षण- स्त्री को डिम्ब की ग्रन्थियों में हल्का-हल्का सा दर्द होते-होते ऐसा लगने लगता है जैसे कि उसका मासिकधर्म आने वाला है, गर्म सी चौंध होने के बाद शरीर के उन भागों में पसीना आना जो आपस में एक-दूसरे को छूते हैं और अलग करने पर रूखे से हो जाते हैं, इस तरह के लक्षणों में अगर स्त्री को निकोलम सल्फ्यूरिकम औषधि दी जाए तो उसके लिए बहुत लाभकारी साबित होती है।

मात्रा-

किसी भी रोगी को उसके लक्षणों के अनुसार निकोलम सल्फ्यूरिकम औषधि का विचूर्ण देने से आराम मिलता है। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें