नेट्रम नाइट्रिकम Natrum Nitricum

 नेट्रम नाइट्रिकम Natrum Nitricum

परिचय-

नेट्रम नाइट्रिकम औषधि को शरीर में होने वाली हर तरह की जलन और खून के बहने को समाप्त करने के लिए उपयोग किया जाता है। नकसीर फूटने (नाक से खून का आना) पर इस औषधि का प्रयोग करने से नाक से आता हुआ खून तुरन्त ही बंद हो जाता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर नेट्रम नाइट्रिकम औषधि का उपयोग-

सिर से सम्बंधित लक्षण- सिर में अन्दर की ओर दबाव मारता हुआ दर्द, कान में दर्द होना, सिर का बिल्कुल सुन्न हो जाना, किसी भी काम को करने का मन न करना चाहे वह मानसिक हो या शारीरिक, नकसीर फूटना (नाक से खून आना) आदि सिर के रोगों के लक्षणों में नेट्रम नाइट्रिकम औषधि काफी उपयोगी साबित होती है।

आमाशय से सम्बंधित लक्षण- रोगी को खट्टी-खट्टी सी उबकाइयां आना, कॉफी को देखते ही जी का खराब हो जाना, पेट के फूलने के साथ ही उदरगर्त के अन्दर दबाव और छाती में दर्द होना जो गति करने से बढ़ जाता है और डकार लेने से कम हो जाता है, इस तरह के लक्षणों में अगर रोगी को नेट्रम नाइट्रिकम औषधि दी जाए तो काफी लाभकारी होती है।

हृदय (दिल) से सम्बंधित लक्षण- दिल के पूरे भाग में बहुत तेजी से दर्द का होना, नाड़ी का बहुत धीरे से चलना आदि दिल के रोगों के लक्षणों में नेट्रम नाइट्रिकम औषधि का प्रयोग लाभदायक रहता है।

पेट से सम्बंधित लक्षण- पेट का फूल जाना, पेट की पेशियों की रीढ़ की हड्डी की तरफ दर्द के साथ सिकुड़ सा जाना, मलक्रिया के दौरान बहुत परेशानी सी होना आदि लक्षणों के आधार पर नेट्रम नाइट्रिकम औषधि का प्रयोग लाभदायक रहता है।

मात्रा-

रोगी को उसके रोग के लक्षणों को देखकर नेट्रम नाइट्रिकम औषधि की 2x से 3x शक्ति तक देने से लाभ मिलता है। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें