नाइट्रियम Naitrium
परिचय-
नाइट्रियम औषधि शरीर में आने वाले किसी भी तरह की कमजोरी को दूर करने में बहुत ही उपयोगी मानी जाती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर नाइट्रियम औषधि से होने वाले लाभ-
मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण- रोगी को बार-बार पेशाब आने के कारण उसे थोड़ी-थोड़ी देर के बाद ही पेशाब करने के लिए भागना पड़ता है, पेशाब का बहुत ज्यादा मात्रा में आना और पेशाब का रंग बिल्कुल पीला हो जाना आदि लक्षणों में रोगी को नाइट्रियम औषधि देने से रोगी कुछ ही दिनों में स्वस्थ हो जाता है।
स्त्री रोगों से सम्बंधित लक्षण- स्त्री का मासिकस्राव समय से बहुत पहले और बहुत ज्यादा मात्रा में आना, मासिक्रस्राव में आने वाला खून बिल्कुल काले रंग का आना आदि लक्षणों के नाइट्रियम औषधि का सेवन काफी लाभदायक रहता है।
सांस से सम्बंधित लक्षण- रोगी की सांसनली में सूजन आना, सांस के रोगों के कारण दिल का बहुत ज्यादा कमजोर हो जाना, रोगी को बहुत तेज खांसी होना, पूरे शरीर में सूजन आना आदि लक्षणों के आधार पर नाइट्रियम औषधि का सेवन करना काफी लाभदायक रहता है।
शरीर के बाहरी अंग से सम्बंधित लक्षण- रोगी जब सुबह के समय उठता है तो उसको अपने पूरे शरीर में बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होती है, रोगी के हाथ-पैरों और जोड़ों में ऐसा दर्द होना जैसे कि किसी जहरीले कीड़े ने डंक मार दिया हो, शरीर के अन्दर के अंगों में जलन होना, रोगी का माथा गर्म रहना, ज्यादा देर तक बैठे रहने से कमजोरी सी महसूस होना और थोड़ी बहुत मेहनत करने से शरीर को आराम सा पड़ जाना आदि लक्षणों में रोगी को नाइट्रियम औषधि देनी चाहिए।
वृद्धि-
दोपहर के बाद, सुबह से पहले, बछड़े का मांस खाने से, खांसी होने से रोगी का रोग बढ़ जाता है।
शमन-
थोड़ी सी मेहनत करने से, कसरत करने से या बैठने से रोगी का रोग कम हो जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें