फेरम मैग्नेटिकम FERRUM MAGNETICUM

 फेरम मैग्नेटिकम FERRUM MAGNETICUM

परिचय-

फेरम मैग्नेटिकम औषधि का प्रयोग अनेक प्रकार के रोगों को दूर करने के लिए किया जाता है परन्तु आन्त्रनली संबन्धित रोगों को दूर करने में यह औषधि अधिक लाभकारी है। फेरम मैग्नेटिकम औषधि का प्रयोग गले की जोड़ों में दर्द, लकवा के कारण अंगों आदि में कमजोरी तथा हाथों पर होने वाले छोटे-छोटे मस्से आदि को दूर करता है। 

शरीर के विभिन्न अंगों में उत्पन्न लक्षणों के आधार पर फेरम मैग्नेटिकम औषधि का उपयोग :-

आमाशय से संबन्धित लक्षण :- हल्के भोजन करने के बाद भी पेट फूला हुआ महसूस होना, भोजन करने के बाद अधिक सुस्ती आना, बोलने की इच्छा न करना, पेट में गर्मी महसूस होना तथा पाचनतन्त्र के ऊपरी भाग में दर्द होना विशेष रूप से सांस लेने पर। इस तरह के लक्षणों में रोगी को फेरम मैग्नेटिकम औषधि का सेवन कराने से आमाशय सम्बंधी रोगों में जल्द आराम मिलता है।

पेट से संबन्धित लक्षण :- पेट के अन्दर घूमता हुआ महसूस होने के साथ बेचैनी उत्पन्न होना। पतले दस्त आना तथा पेट में गैस बनने के कारण पेट फूला हुआ महसूस होना तथा विशेष रूप से पेट बाईं ओर अधिक फूला हुआ महसूस होना। पैरों में खिंचाव महसूस होना, पेट में गैस बनने से बार-बार बदबूदार गैस का निकलना आदि। इस तरह के लक्षणों में फेरम मैग्नेटिकम औषधि का प्रयोग करने से रोग ठीक होता है। यह औषधि पेट गैस व पेट का फूलना आदि को दूर करता है।

मात्रा :-

फेरम मैग्नेटिकम औषधि के 3 शक्ति का प्रयोग किया जा सकता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें