फेरम पिकरिकम FERRUM PICRICUM
परिचय-
फेरम पिकरिकम औषधि का प्रयोग रोगी में उत्पन्न होने वाले लक्षणों के आधार पर किया जाता है। इस औषधि को अंग विशेष पर अधिक जोड़ पड़ने के कारण होने वाले रोग में अधिक प्रयोग किया जाता है, जैसे- अधिक बोलने के कारण स्वरभंग (गला खराब होना)। यह औषधि बालों को काला बनाए रखने के लिए, रक्तबहुलता (प्लेथोरिक) तथा जिगर का अधिक संवेदनशीलता आदि को दूर करता है। फेरम पिकरिकम औषधि का प्रयोग वायु गैस को समाप्त करने तथा मस्से को सुखाकर खत्म करने के लिए किया जाता है। बुढ़ापे में पु:रस्थग्रन्थि का अधिक बढ़ जाना। नाक से खून का गिरना। गठिया वात के कारण उत्पन्न बहरापन और कानों के अन्दर आवाजें गूंजना। कान गर्म महसूस होना। सफेद खून का निकलना आदि रोगों के लक्षणों में फेरम पिकरिकम औषधि के प्रयोग से रोग ठीक होता है।
शरीर के विभिन्न अंगों में उत्पन्न लक्षणों के आधार पर फेरम पिकरिकम औषधि का उपयोग :-
कान से संबन्धित लक्षण :- मासिकधर्म आने से पहले बहरापन। कानों में कड़कड़ाहट की आवाज सुनाई देना, आवाज बैठ जाना, रक्तवाहिकाओं में खराबी के कारण उत्पन्न बहरापन, दांतों के स्नायुओं में दर्द होना, दर्द का धीरे-धीरे कानों व आंखों तक फैल जाना, कानों में भिनभिनाहट की आवाज सुनाई देना तथा कान में घंटें की तरह आवाज सुनाई देना। इस तरह के लक्षण वाले रोगियों को फेरम पिकरिकम औषधि का सेवन करना चाहिए। इससे कानों के रोग में जल्द आराम मिलता है।
आमाशय से संबन्धित लक्षण :- भोजन का न पचना, जीभ पर मैल का जम जाना तथा भोजन करने के बाद सिरदर्द होना आदि लक्षण उत्पन्न होने पर इस औषधि का प्रयोग लाभकारी होता है विशेष रूप से इस तरह के लक्षण पित्त प्रकृति वाले या काले बालों वाले रोगी में उत्पन्न होने पर फेरम पिकरिकम औषधि का सेवन अधिक लाभकारी होता है।
मूत्र से संबन्धित लक्षण :- मूत्रनली में दर्द होना, रात के समय पेशाब का बार-बार आना तथा पेशाब करते समय आमाशय में दबाव महसूस होना। मूत्राशय ग्रीवा और लिंग में चसचसाहट महसूस होना आदि मूत्र रोग के लक्षणों में फेरम पिकरिकम औषधि का प्रयोग करना चाहिए।
बाहरी अंगों से संबन्धित लक्षण :- गर्दन की दांई ओर तथा बाजू के नीचे दर्द होना। प्रेरणज गतिभंग (लोकोमोटर अटैक्सिया), हाथों पर मस्से निकलना आदि रोगों में रोगी को फेरम पिकरिकम औषधि देने से रोग समाप्त होता हैं।
मात्रा -
फेरम पिकरिकम औषधि 2 से 3 शक्ति का प्रयोग किया जा सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें