कानवैलेरिया मैजेलिस - Convallaria Majalis

 कानवैलेरिया मैजेलिस 

परिचय-

कानवैलेरिया मैजेलिस को `लिलि ऑफ दि वैली के नाम से भी जाना जाता है। ये एक बहुत ही लाभकारी और कीमती औषधि है। जब स्त्री की गर्भाशय की झिल्ली को छूने से ही बहुत तेज दर्द हो जाना और साथ में उसकी धड़कन तेज हो जाना आदि लक्षण होने पर स्त्री को कानवैलेरिया मैजेलिस औषधि का सेवन कराने से बहुत लाभ होता है। दिल के रोगों के कारण पैदा हुई सूजन को दूर करने में भी ये औषधि बहुत ही लाभकारी साबित होती है। 

विभिन्न प्रकार के लक्षणों में कुछ खास तरह की औषधियों का इस्तेमाल-

बोविस्टा-

जिन स्त्रियों को मासिकधर्म के समय ज्यादा स्राव आने की शिकायत होती है उन स्त्रियों के लिए बोविस्टा औषधि का इस्तेमाल बहुत लाभकारी होता है। ऐसी स्त्रियों को स्राव रात के समय ज्यादा होता है और कई बार तो ये मासिकस्राव रात को सोते समय बिस्तर में ही हो जाता है।

एम्बाग्रीसिया रोग की ही तरह इसमे भी रोगी स्त्री को पहला मासिकधर्म समाप्त होने के बाद और दूसरे आने वाले मासिकधर्म के बीच के समय भी मासिकस्राव शुरू हो जाता है। लेकिन एक बात का ध्यान रखना जरूरी है एम्बाग्रीसिया रोग में अक्सर स्त्री को हिस्टीरिया रोग या स्नायविक रोग के लक्षण पहले सामने आते हैं।

अस्टिलेगो मेडिस-

स्त्री को अगर मासिक धर्म के समय बहुत ज्यादा रक्तस्राव होता है तब इस रोग में रोगी स्त्री को अस्टिलेगो मेडिस का सेवन कराना काफी लाभकारी होता है। लेकिन इस रोग की रोगी स्त्री को ये स्राव गर्भाशय की झिल्ली के कमजोर हो जाने के कारण या नसों में खून जमा हो जाने की वजह से होता है। इस रोग में रोगी स्त्री को स्राव के साथ डिम्बाशयों में थोड़ी बहुत उत्तेजना और दर्द भी होता है। अगर स्त्री को रक्तस्राव बंद होने के बाद भी ये लक्षण नज़र आए तो ये औषधि और भी ज्यादा असर करती है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें