लेपिडियम बोनारिएन्स Lepidium Bonariense

 लेपिडियम बोनारिएन्स Lepidium Bonariense

परिचय-

लेपिडियम बोनारिएन्स औषधि का प्रयोग स्तन तथा हृदय सम्बन्धी रोगों को ठीक करने के लिए उस समय किया जाता है, जब इन रोगों में रोगी को चीरे जैसा दर्द हो रहा हो। हृदय रोग होने के साथ ही रोगी के बाईं बांह में सुन्नपन और दर्द होता है तथा पेट में धंसने जैसा दर्द महसूस होता है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए लेपिडियम बोनारिएन्स औषधि का प्रयोग करना चाहिए जिसके फलस्वरूप रोग ठीक हो जाता है।

यदि किसी रोगी के सिर, मुंह, छाती, कूल्हे से घुटने तक चीरे जाने जैसा दर्द होता है। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के रोग को ठीक करने के लिए लेपिडियम बोनारिएन्स औषधि का प्रयोग करना चाहिए।

यदि किसी रोगी के कनपटी से ठोड़ी तक दर्द हो रहा हो और दर्द ऐसा महसूस हो रहा हो कि जैसे रोग ग्रस्त भाग को किसी उस्तरे से काट दिया गया हो। गले में जलन होती है तथा कानों में कई प्रकार की आवाजें सुनाई देती है, छाती के चारों ओर पटि्टयां बंधने जैसी अनुभूति हो रही हो और ऐसा महसूस हो रहा हो जैसे स्तन में छूरी घोंपी जा रही हो। गला, पीठ और शरीर के बाहरी अंगों में दर्द हो रहा हो। इस प्रकार के लक्षणों में से यदि कोई भी लक्षण किसी व्यक्ति को हो गया है तो उसके रोग को ठीक करने के लिए लेपिडियम बोनारिएन्स औषधि का प्रयोग करना चाहिए जिसके फलस्वरूप रोग ठीक हो जाता है।

सम्बन्ध (रिलेशन) :-

आर्निका तथा लैकेसिस औषधियों के कुछ गुणों की तुलना मैंगानम लेपिडियम बोनारिएन्स औषधि से कर सकते हैं। 


Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें