काहिनका Cahinka

 काहिनका Cahinka

परिचय-

काहिनका औषधि हर तरह के शोफज विकारों (शरीर के किसी अंग में पानी भर जाना) में बहुत लाभकारी साबित होती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर काहिनका औषधि से होने वाले लाभ-

मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण- रोगी को बार-बार पेशाब करने के लिए जाना पड़ता है, सफर करने के दौरान व्यक्ति को बार-बार पेशाब करने के लिए जाना पड़ता है, पेशाब का रंग लाल सा आना, पेशाब करने की ग्रन्थियों वाले भाग में जलन आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को काहिनका औषधि का सेवन कराने से लाभ मिलता है।

पुरुष रोगों से सम्बंधित लक्षण- रोगी के अण्डकोषों और शुक्र नलिकाओं में खिंचाव सा महसूस होना, पेशाब करते समय तीखी सी गंध के साथ-साथ दर्द भी तेज हो जाता है, इस तरह के लक्षणों में रोगी को काहिनका औषधि का सेवन कराने से लाभ मिलता है।

पीठ से सम्बंधित लक्षण- रोगी को गुर्दों के आसपास के भाग में तेजी से दर्द महसूस होना जो पीछे की ओर झुककर बैठने से कम हो जाता है, हर समय शरीर में थकावट सी महसूस होना जैसे लक्षणों में काहिनका औषधि का सेवन काफी लाभकारी रहता है।

तुलना-

काहिनका औषधि की तुलना एपोसाइनम, आर्से, काफिया से की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को काहिनका औषधि की 3x या उससे कम शक्ति भी देना लाभकारी होता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें