चिनिनम आर्सेनिकोसम Chininum Arsenicosum
परिचय-
चिनिनम आसेनिकोसम औषधि को होम्योपैथी चिकित्सा के मुताबिक शरीर में ताकत बढ़ाने वाली औषधि माना जाता है। ये किसी भी रोग के कारण आई हुई कमजोरी को कुछ ही समय में दूर कर देती है।
विभिन्न प्रकार के लक्षणों में चिनिनम आसेनिकोसम औषधि का उपयोग-
आंखों से सम्बंधित लक्षण - आंखों में जलन होना, जरा सी भी तेज रोशनी होते ही आंखें अपने आप बंद हो जाना, आंखों से गर्म-गर्म से आंसू निकलना, आंखों के आसपास हमेशा अजीब-अजीब सी चीजें नाचती हुई महसूस होना आदि आंखों के रोगों के लक्षणों में रोगी को चिनिनम आसेनिकोसम औषधि देने से लाभ मिलता है।
मुंह से सम्बंधित लक्षण - जीभ के ऊपर मोटी, चिपचिपी, पीली सी परत जमना, मुंह का स्वाद कड़वा होना, भूख न लगना आदि लक्षणों में चिनिनम आसेनिकोसम औषधि का सेवन करने से लाभ मिलता है।
आमाशय से सम्बंधित लक्षण - रोगी को ऐसा महसूस होना जैसे कि उसके पेट में कभी तो गैस बिल्कुल ही नहीं है और कभी बहुत ज्यादा बढ़ गई है, बार-बार प्यास लगना, लेकिन पानी पीते ही परेशानी हो जाना, भूख का बिल्कुल न लगना, अण्डे खाने के बाद पतले दस्त चालू हो जाना आदि आमाशय रोग के लक्षणों में रोगी को चिनिनम आसेनिकोसम औषधि का सेवन कराने से लाभ मिलता है।
हृदय (दिल) से सम्बंधित लक्षण - ऐसा महसूस होना जैसे कि दिल की धड़कन ने चलना बंद कर दिया हो, दम सा घुटना, सीढ़ियों पर चढ़ते समय सांस फूल जाना, दिल में किसी तरह के रोग के कारण सांस लेने में परेशानी होना, हर समय खुली हवा में बैठे रहने का मन करना आदि दिल के रोगों के लक्षणों में चिनिनम आसेनिकोसम औषधि का सेवन लाभदायक रहता है।
शरीर के बाहरी अंगों से सम्बंधित लक्षण - शरीर के अंगों का कमजोर हो जाना, हाथ-पैर, घुटने और बाकी अंग ठण्डे हो, शरीर के अंगों में बहुत तेज दर्द हो जाना आदि लक्षणों में रोगी को चिनिनम आसेनिकोसम औषधि देने से लाभ मिलता है।
ज्वर (बुखार) से सम्बंधित लक्षण - हर समय शरीर में रहने वाला बुखार और उसके साथ ही शरीर में कमजोरी आना, शरीर का हमेशा टूटा-टूटा सा रहना, शरीर के सारे अंग ऐसे महसूस होना जैसे कि किसी काम के न हो आदि बुखार के लक्षणों में चिनिनम आसेनिकोसम औषधि का सेवन लाभकारी रहता है।
मन से सम्बंधित लक्षण - किसी व्यक्ति का हर समय अकेले बैठे रहना, याददाश्त का कमजोर हो जाना, कभी चुपचाप और कभी बहुत ज्यादा उत्तेजित होना आदि लक्षणों में रोगी को चिनिनम आसेनिकोसम औषधि देने से लाभ मिलता है।
वृद्धि-
दोपहर से पहले, ऊपर देखने से रोग बढ़ जाता है।
शमन-
खुली हवा में, बिल्कुल तनकर बैठने से रोग कम हो जाता है।
तुलना-
चिनिनम आसेनिकोसम औषधि की तुलना एपिस, आर्स, चायना, लैके, लायको, नैट्र, फा, पल्स, सीपि और सल्फर से की जा सकती है।
मात्रा-
चिनिनम आसेनिकोसम औषधि रोगी को दूसरी तथा तीसरी शक्ति का विचूर्ण।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें