चिनिनम आर्सेनिक - Chininum Arsenic

 चिनिनम आर्सेनिक

चिनिनम आर्सेनिक औषधि को होम्योपैथिक चिकित्सा के मुताबिक एक प्रकार का टॉनिक या ताकत बढ़ाने की औषधि माना गया है। अगर किसी व्यक्ति को पुराने मलेरिया के बुखार के लक्षण, दमा और खांसी के लक्षण आदि अपने शरीर में नज़र आते हैं जिसके कारण वह कमजोर हो जाता है तो उस व्यक्ति को नियमित रूप से चिनिनम आर्सेनिक का सेवन कराने से बहुत लाभ होता है। 

विभिन्न प्रकार के लक्षणों के आधार पर चिनिनम आर्सेनिक औषधि के लाभ-

आंखों से सम्बंधित लक्षण - किसी व्यक्ति के अचानक रोशनी में पहुंचने पर आंखों में दर्द हो जाना, आंखों के गोलकों में ऐंठन होना, आंखों के आगे अंधेरा सा लगना आदि आंखों के रोगों के लक्षणों में चिनिनम आर्सेनिक औषधि का सेवन करने से लाभ होता है।

मुंह से सम्बंधित लक्षण - किसी व्यक्ति की जीभ पर पीली मोटी सी चिपचिपी सी परत जम जाना, मुंह का स्वाद एकदम खराब हो जाना, भूख न लगना आदि लक्षणों में रोगी व्यक्ति को चिनिनम आर्सेनिक औषधि का सेवन कराने से आराम आता है और भूख भी खुलकर लगने लगती है।

सिर से सम्बंधित लक्षण - अचानक सिर पर बहुत वजन सा महसूस होना, चक्कर आना, माथे और सिर के पीछे के हिस्से में हल्का-हल्का सा दर्द होना, सूर्य की ओर देखने से होने वाला सिर का दर्द आदि सिर के रोगों के लक्षण सामने आने पर रोगी को तुरन्त ही चिनिनम आर्सेनिक औषधि का सेवन कराने से कुछ ही समय में सिर के सारे रोग दूर हो जाते हैं।

हृदय से सम्बंधित लक्षण - अचानक महसूस होना जैसे कि दिल की धड़कन रुक गई है, दम सा घुटना, खून का बहाव एकदम से कम हो जाना, थोड़ी दूर चलते ही सांस फूलने लगना आदि हृदय (दिल) रोगों के लक्षणों में रोगी को चिनिनम आर्सेनिक औषधि का सेवन कराने से कुछ ही समय में आराम पड़ जाता है।

आमाशय से सम्बंधित लक्षण - आमाशय रोग के इस तरह के लक्षण नज़र आने पर जैसे पेट में महसूस हो कि कभी तो गैस बहुत ज्यादा बढ़ गई है और कभी अचानक पेट हल्का सा लगे, प्यास बार-बार लगे, भूख न लगे आदि में रोगी को चिनिनम आर्सेनिक औषधि का सेवन नियमित रूप से कराना चाहिए। इस औषधि से कुछ ही दिनों में आमाशय के सारे रोग समाप्त हो जाते हैं।

बुखार से सम्बंधित लक्षण - बुखार के लक्षण जैसे ठण्ड सी लगना, हाथ-पैरों में तेज दर्द होना, कमजोरी महसूस होना, किसी काम को करने का मन न करना आदि में रोगी को चिनिनम आर्सेनिक औषधि का सेवन कराना चाहिए।

तुलना-

चिनिनम की तुलना फेरम साइट्रिकम से की जा सकती है।

मात्रा-

चिनिनम औषधि की 2 या 3 शक्ति तक रोगी को देनी चाहिए।




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें