चिनिनम सल्फ्यूरिकम Chininum Sulphuricum

 चिनिनम सल्फ्यूरिकम Chininum Sulphuricum

परिचय-

चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि मलेरिया के बुखार को दूर करने में बहुत ही प्रभावशाली मानी जाती है। किसी-किसी मामले में इस औषधि की एक ही मात्रा शरीर में पुराने से पुराने दबे हुए मलेरिया को बाहर निकाल देती है। इसके अलावा रीढ़ की हड्डी का कमजोर हो जाना, जोड़ों में नया-नया होने वाला गठिया, मलान्त्र की खुजली आदि रोगों में भी ये औषधि काफी असर करती है। 


विभिन्न प्रकार के लक्षणों के आधार पर चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि का उपयोग-

रक्त से सम्बंधित लक्षण - रोगी के शरीर के अंदर खून में मौजूद लाल कणों का एकदम से ही कम हो जाना, खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा का घट जाना, खून में से क्लोराइड पदार्थो का ज्यादा मात्रा में निकल जाना, खून के अंदर सफेद कणों का बढ़ जाना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि देने से लाभ होता है।

सिर से सम्बंधित लक्षण - रोजाना दोपहर को माथे और कनपटियों में बहुत तेज दर्द शुरू हो जाना, मलेरिया रोग के कारण सिर में दर्द होना और चक्कर आना, कुछ देर खड़े रहने पर चक्कर आ जाना, आंखों से साफ दिखाई न देना आदि लक्षणों में रोगी को चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि का सेवन कराना लाभदायक रहता है।

कान से सम्बंधित लक्षण - कानों के अंदर अजीब-अजीब सी आवाजें होना, कानों से कम सुनाई देना, कानों में भिनभिनाहट होने के साथ कानों से सुनने की शक्ति का कम हो जाना आदि लक्षणों में रोगी को चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि देने से लाभ होता है।

मन से सम्बंधित लक्षण - रोगी का अपने आप ही हंसने लगना, कभी अकेले में बिल्कुल उदास सा बैठे रहना, अपने मन में अपने लिए बुरी-बुरी बातों का सोचना, बैठे-बैठे ही डर जाना, किसी भी बात को हमेशा दो तरह से सोचना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि देने से आराम मिलता है।

चेहरे से सम्बंधित लक्षण - स्नायु का दर्द जो आंख के नीचे से शुरू होकर पूरी आंख में और उसके चारों ओर फैल जाता है, रोजाना एक ही समय पर दर्द शुरू होना, दबाने से आराम आ जाना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि का प्रयोग कराना लाभकारी रहता है।

रीढ़ की हड्डी से सम्बंधित लक्षण - रीढ़ की हड्डी के पीछे की पेशियां कमजोर हो जाना जिन पर दबाव पड़ने से दर्द शुरू हो जाता है, आखिरी गर्दन की पेशियों का बहुत मुलायम हो जाना, सिर और गर्दन तक दर्द का फैल जाना आदि लक्षणों में चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि का सेवन अच्छा रहता है।

मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण - पेशाब के साथ खून का आना, पेशाब का रंग गंदा, चिकना होना, बार-बार पेशाब का आना, पेशाब के साथ अन्न का आना, पेशाब में यूरिया की मात्रा का कम होना और फास्फोरिक एसिड के साथ ज्यादा मात्रा में पेशाब के साथ धातु और क्लोराइड का आना, शरीर के तापमान का साधारण से भी कम हो जाना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि का सेवन कराने से लाभ मिलता है।

आंखों से सम्बंधित लक्षण - रोशनी में आते ही आंखों का बंद हो जाना, आंखों से हर समय आंसू से निकलते रहना, आंखों के सामने हर वक्त अजीब-अजीब सी चीजें नाचते रहना आदि आंखों के रोगों के लक्षणो में रोगी को चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि देने से लाभ होता है।

चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण - त्वचा पर झुर्रियां सी पड़ जाना, खुजली होना, त्वचा पर छोटी-छोटी नीले से रंग की फुंसियां या छाले निकलना, त्वचा का सुन्न हो जाना आदि लक्षणों में रोगी को चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि देने से आराम मिलता है।

मुंह से सम्बंधित लक्षण - भूख का न लगना, मुंह का स्वाद कड़वा होना, किसी भी तरह के अच्छे से अच्छे भोजन को देखते ही भूख का समाप्त हो जाना, मुंह से लार का ज्यादा गिरना, जी मिचलाना, हिचकी आना, सीने में जलन होना आदि लक्षणों के किसी भी रोगी में नज़र आने पर चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।

बुखार से सम्बंधित लक्षण- रोजाना दोपहर के बाद अचानक रोगी को ठण्ड सी लगने लगना, ठण्ड के मौसम में शरीर की अलग-अलग नसों में दर्द के साथ सूजन आना, रोगी को गर्म कमरे में बैठने पर भी ठण्ड सी महसूस होना, शरीर के तापमान का सामान्य से नीचे गिर जाना, बार-बार प्यास का लगना, पूरे शरीर में काफी पसीना आना आदि लक्षणों के किसी व्यक्ति में नज़र आने पर चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।

तुलना -

चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि की तुलना चिनिनम सैलीसिल, आर्से, यूपाटोरियम, मेथिलीन ब्लू, कैम्फर-मोनो, ब्रोमाइड से की जा सकती है।

प्रतिविष -

पार्थोनम, नेट्रम म्यूरि, लैके, आर्निका, पल्सा आदि होम्योपैथिक औषधियों का उपयोग चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि के दोषों को दूर करने के लिए किया जाता है।

मात्रा -

चिनिनम सल्फ्यूरिकम औषधि की 1 से 3 शक्ति का विचूर्ण, 30 शक्ति का विचूर्ण तथा ऊंची शक्तियां भी।

वृद्धि -

छूने से, ओढ़ने से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है।

1086E 1087E

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें