काक्सिनेल्ला सेप्टेम्पंक्टैटा Coccinella Seprempunctata
परिचय-
काक्सिनेल्ला सेप्टेम्पंक्टैटा औषधि अलग-अलग प्रकार के दर्दों जैसे दांत का दर्द, मूसड़ों में दर्द होना, मुंह का दर्द आदि में असरदार होती है।
विभिन्न प्रकार के लक्षणों के आधार पर काक्सिनेल्ला सेप्टेम्पंक्टैटा औषधि का उपयोग-
सिर से सम्बंधित लक्षण- माथे पर दाईं आंख के ऊपर के हिस्से में दर्द होना, मुंह के अंदर ऊपर की दाढ़ से शुरू होकर सिर तक दर्द होना, कनपटी और सिर के पीछे के हिस्से में दर्द होना, दांतों मे ठण्डापन लगना, दर्द होने पर आंखे न खोल पाना आदि सिर के रोगों के लक्षणों में रोगी को तुरन्त ही काक्सिनेल्ला सेप्टेम्पंक्टैटा औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।
आमाशय से सम्बंधित लक्षण - रोगी को लगातार हिचकी आना, आमाशय में जलन होना आदि आमाशय के रोगों के लक्षणों में काक्सिनेल्ला सेप्टेम्पंक्टैटा औषधि का सेवन कराने से आराम आता है।
पीठ से सम्बंधित लक्षण - हाथ-पैरों का बिल्कुल ठण्डा हो जाना, गुर्दों और कमर में दर्द होना आदि लक्षण नज़र आते ही रोगी को तुरन्त काक्सिनेल्ला सेप्टेम्पंक्टैटा औषधि का सेवन कराना चाहिए।
तुलना-
काक्सिनेल्ला सेप्टेम्पंक्टैटा की तुलना आर्से, केमो, नैफ्थ लाइन से की जा सकती है।
मात्रा -
काक्सिनेल्ला सेप्टेम्पंक्टैटा औषधि की तीसरी शक्ति तक रोगी को उसके रोग के लक्षणों के आधार पर देने से आराम आता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें