कार्बोनियम सल्फ्यूरेटम Carconeum Sulphuratum
परिचय-
किसी व्यक्ति के ज्यादा नशा करने के कारण उसका शरीर खराब होने में, मांसपेशियों के कमजोर हो जाने पर, ठण्ड न बर्दाश्त कर पाना, त्वचा और श्लैष्मिका झिल्लियों का सुन्न पड़ जाना आदि रोगों के लक्षणों के आधार पर कार्बोनियम सल्फ्यूरेटम बहुत ही असरदार तरीके से काम करती है। इसके अलावा थोड़े-थोड़े समय के बाद दस्त हो जाना, टी.बी. रोग, शरीर के अंग सुन्न हो जाना आदि में भी ये औषधि लाभकारी होती है।
विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर कार्बोनियम सल्फ्यूरेटम औषधि का उपयोग-
मन से सम्बंधित लक्षण- ज्यादा नींद आना या नींद न आना, रोगी का चिड़चिड़ा हो जाना, याददाश्त का कमजोर हो जाना, पागलपन आदि मानसिक रोगों के लक्षणों में रोगी को कार्बोनियम सल्फ्यूरेटम औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।
सिर से सम्बंधित लक्षण- सिर में दर्द होना, चक्कर आना, सिर का भारी होना आदि सिर के रोग के लक्षण नज़र आने पर कार्बोनियम सल्फ्यूरेटम औषधि का सेवन करने से आराम आता है।
आंखों से सम्बंधित लक्षण- आंखों के सामने अंधेरा छा जाना, दूर ही चीज साफ न दिखाई पड़ना, किसी रंग की सही तरह से पहचान न कर पाना, आंखों के सामने अजीब-अजीब सी चीजें नज़र आना आदि आंखों के रोग के लक्षण प्रकट होते ही रोगी को तुंरत कार्बोनियम सल्फ्यूरेटम औषधि का सेवन कराना चाहिए, इससे कुछ ही समय में आंखों की हर तरह की परेशानी से छुटकारा मिल जाता है।
कान से सम्बंधित लक्षण- कानों से कम सुनाई देना, साफ तरह से न सुन पाना, कानों में अजीब-अजीब सी आवाजें आना आदि कान के रोगों के लक्षणों में रोगी को कार्बोनियम सल्फ्यूरेटम औषधि का सेवन कराने से आराम आता है।
पेट से सम्बंधित लक्षण- पेट में अलग सी तरह का दर्द होना, सूजन आना, पेट का फूलना, पेट में से अजीब सी आवाजें आना आदि पेट के रोगों के लक्षणों में कार्बोनियम सल्फ्यूरेटम औषधि बहुत ही लाभ करती है।
पुरुष से सम्बंधित लक्षण- किसी व्यक्ति का संभोग क्रिया करने का बिल्कुल मन न करना, लिंग का सिकुड़कर छोटा हो जाना, अपने आप ही वीर्य निकल जाना आदि पुरुष रोगों के लक्षण नज़र आते ही रोगी को कार्बोनियम सल्फ्यूरेटम औषधि का सेवन कराना चाहिए। इससे कुछ ही समय में पुरुष रोग के सारे लक्षण समाप्त हो जाते हैं।
चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण- त्वचा का एकदम सुन्न पड़ जाना, जलन होना, खुजली मचना, त्वचा पर छोटे-छोटे से दाने होना जो कुछ समय के बाद फैलकर जख्म बन जाना आदि चर्मरोगों में कार्बोनियम सल्फ्यूरेटम औषधि बहुत लाभ करती है।
शरीर के बाहरी अंगों से सम्बंधित लक्षण- हाथ-पैरों में बहुत तेज दर्द होना, शरीर के अंगों का ऐंठना, हाथ और बाजू का सुन्न हो जाना, उंगलियों का सूज जाना, चलने-फिरने में परेशानी होना आदि लक्षणों में रोगी को कार्बोनियम सल्फ्यूरेटम औषधि का सेवन कराने से जल्द ही आराम आ जाता है।
वृद्धि-
खुली हवा में कमी, सुबह के समय नाश्ता करने के बाद, स्नान करने के बाद बढ़ना, गर्म, तर मौसम के प्रति संवेदनशील।
तुलना-
पोटास एक्सेन्टेट (पोरस एक्सर्नेर) क्रिया में बराबर। याददाश्त का कमजोर हो जाना, नपुंसकता और बुढ़ापा में कार्बोनियम सल्फ्यूरेटम की तुलना टुबरकुलीनम, रेडियम, कार्बो, सल्फर, कॉस्टिकम, सैलीसिलिक एसिड, सिनकोना से की जा सकती है। आंखों के रोगों में कार्बोनियम सल्फ्यूरेटम की तुलना वेनजिन डिनिट्रिक, थायरायडीन से की जाती है।
मात्रा-
कार्बोनियम सल्फ्यूरेटम औषधि की पहली शक्ति रोगी को देने से उसका रोग ठीक हो जाता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें