टर्नेरा TURNERA

 टर्नेरा TURNERA 

परिचय-

टर्नेरा औषधि जननेन्द्रियों से सम्बंधित लक्षणों, स्नायविक कमजोरी तथा नपुंसकता आदि को दूर करती है। स्नायविक कमजोरी से उत्पन्न यौन कमजोरी। बुढ़ापे के कारण बार-बार पेशाब का आना। लम्बे समय तक पुर:स्थग्रंथि स्राव। गुर्दे और मूत्राशय का प्रतिश्याय आदि को दूर करने के लिए इस औषधि का प्रयोग किया जाता है। महिलाओं में कामोत्तेजना का अभाव तथा युवतियों में स्वाभाविक मासिकस्राव की स्थापना करने के लिए टर्नेरा औषधि का प्रयोग किया जाता है।

मात्रा :-

टर्नेरा औषधि के मूलार्क 10 से 30 बूंद की मात्रा में लगभग 30 ग्राम पानी में मिलाकर दिन में 2 बार लेनी चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें