कैम्फोरा मोनो-ब्रोमैटा Camphora Mono

 कैम्फोरा मोनो-ब्रोमैटा Camphora mono

परिचय-

कैम्फोरा मोनो-ब्रोमैटा औषधि स्त्री के स्तनों में से दूध न आने की रुकावट को समाप्त करने में बहुत लाभकारी समझी जाती है। इसके अलावा रात को सोते समय स्वप्नदोष हो जाना, लिंग के उत्तेजित होने पर दर्द होने में, बच्चों के दस्तों में भी ये औषधि काफी अच्छा असर करती है। विभिन्न लक्षणों के आधार पर कैम्फोरा मोनो-ब्रोमैटा औषधि का उपयोग-

मन से सम्बंधित लक्षण - रोगी को दिशाओं के बारे में भ्रम हो जाना कि उसे लगता है कि उत्तर दिशा तो दक्षिण दिशा है और पूर्व दिशा तो पिश्चम दिशा है, स्त्री को हिस्टीरिया रोग हो जाना, अपने आप ही जोर से हंसने लगना और अपने आप ही रोने लगना, ऐसे बैठे रहना जैसे कि किसी ने सम्मोहित कर लिया हो आदि मानसिक रोगों के लक्षणों में रोगी को कैम्फोरा मोनो-ब्रोमैटा औषधि का सेवन कराने से लाभ होता है।

मात्रा-

कैम्फोरा मोनो-ब्रोमैटा औषधि की दूसरी शक्ति का विचूर्ण रोगी को देने से लाभ होता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें