ब्लूमिया ओडोरैटा (कुकसिमा) BLUMEA ODORATA (KUKSIMS)

 ब्लूमिया ओडोरैटा (कुकसिमा) BLUMEA ODORATA (KUKSIMS) 

परिचय-

ब्लूमिया ओडोरैटा औषधि का उपयोग कई प्रकार के रोगों को दूर करने में किया जाता है लेकिन यह खांसी, बुखार, रक्तस्राव और खराश में यह बेहद लाभकारी होती है। इस औषधि का उपयोग रक्तस्राव सम्बंधी रोगों में किया जाता है जैसे- दस्त के साथ खून आना, दस्त में आंव व खून आना (पेचिश), दस्त का बार-बार आना आदि। गर्भावस्था के दौरान खून का स्राव होने पर ब्लूमिया ओडोरैटा औषधि का उपयोग बेहतर होता है। इससे खून का स्राव रुकता है। रक्तप्रदर से पीड़ित स्त्री को यह औषधि देने से प्रदर में खून आना बन्द हो जाता है। इस औषधि का उपयोग किसी भी प्रकार के रक्तस्राव को रोकने में बेहद लाभकारी है।

विभिन्न लक्षणों में औषधियों का उपयोग :

बुखार : 

तृतीयक मलेरिया अर्थात तीसरे दिन आने वाले बुखार से पीड़ित रोगी को ठीक करने के लिए इस औषधि का प्रयोग करना लाभकारी होता है। इसका उपयोग बुखार उत्पन्न होने से पहले करने से बुखार नहीं आता है और अन्य कष्ट भी दूर होते हैं।

मासिकधर्म की गड़बड़ी : 

यदि मासिकधर्म अधिक मात्रा में आता हो तो ऐसे में ब्लूमिया ओडोरैटा औषधि का सेवन करना चाहिए। इससे मासिकधर्म सामान्य बनता है और अन्य गड़बड़ी भी दूर होती है।

खांसी : 

यह औषधि खांसी को रोकती है। खांसी के साथ गले में खराश होना खांसते समय कुत्ते की तरह आवाज निकलना आदि लक्षणों में इस औषधि का प्रयोग करने से लाभ होता है।

मात्रा : 

इस औषधि का मूलार्क 2x, 3x का उपयोग किया जाता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें