बैरोज्मा केनैटा (बूचू) BAROSMA CRENATA (Buchu)

 बैरोज्मा केनैटा (बूचू) BAROSMA CRENATA (Buchu) 

परिचय-

बैरोज्मा केनैटा औषधि का प्रयोग मुख्य रूप से प्रजनन और मूत्र संस्थान तथा पीब के रंग वाले श्लेष्मा निकलना (म्युकोप्युरुलेंट डीसचार्जेस) पर किया जाता है, जिससे रोग में जल्दी लाभ मिलता है। बैरोज्मा केनैटा औषधि का प्रयोग मूत्र की उत्तेजना के अतिरिक्त पेशाब के साथ सफेद पदार्थ का आना (विसीकल कैटर्रे), पुर:स्थिग्रन्थिपरक रोग(प्रोस्टैटीक डीसकोर्डरस) तथा पथरी व प्रदर रोग में किया जाता है। बैरोज्मा केनैटा औषधि की तुलना-

बैरोज्मा केनैटा औषधि की तुलना कोपेवा, थूजा, पॉपूलस, चिमाफिला औषधि से किया जाता है।

मात्रा-

बैरोज्मा केनैटा औषधि के जड़ का रस अथवा इसके पत्तियों की चाय का सेवन किया जाता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें