ऐनीलीनम (Anilinium)

 ऐनीलीनम (Anilinium)

परिचय-

रोगी के सिर में अधिक चक्कर आना और सिर में दर्द होने पर ऐनीलीनम औषधि बहुत उपयोगी है। विभिन्न लक्षणों में ऐनीलीनम औषधि का उपयोग-

चेहरे से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी के चेहरे का रंग नीला पड़ जाता है। इस प्रकार के लक्षण से पीड़ित रोगी को ठीक करने के लिए ऐनीलीनम औषधि का प्रयोग लाभकारी है।

सूजन से सम्बन्धित लक्षण :- लिंग (पेनिस) तथा अण्डकोष (स्कर्टम) में दर्द तथा सूजन हो तो इस प्रकार को ठीक करने के लिए ऐनीलीनम औषधि का प्रयोग किया जाता है जिसके प्रभाव से रोग ठीक हो जाता है।

मूत्र से सम्बन्धित लक्षण :- मूत्रनलियों में सूजन होना तथा शरीर में खून की कमी होने के साथ त्वचा का रंग फीका (डिस्कोलोरेशन ऑफ स्कीन) होना, होंठ नीला पड़ना, भूख नहीं लगना (एनोरेक्सिया) तथा पाचन दोष उत्पन्न होना। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए ऐनीलीनम औषधि का प्रयोग करना चाहिए।

त्वचा रोग से सम्बन्धित लक्षण :- रोगी के सारे शरीर में खुजली होने लगती हैं। इस प्रकार के लक्षण को ठीक करने के लिए ऐनीलीनम औषधि का प्रयोग करना चाहिए।

सम्बंध (रिलेशन) :- 

आर्सेनिक, एण्टिपाइरिन औषधि से ऐनीलीनम औषधि की तुलना की जा सकती है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें