अमोनियम वैलेरियनिकम (AMMONIUM VALERIANICUM)

 अमोनियम वैलेरियनिकम (AMMONIUM VALERIANICUM)

परिचय-

स्नायुशूल (नाड़ियों में दर्द), सिर में दर्द तथा अनिद्रा रोग (इनसोनिया) से पीड़ित रोगी तथा स्नायु से संबन्धित रोग (नर्वस) और पेट में गैस बनने के कारण दिमागी पागलपन होना। इस प्रकार के लक्षणों से पीड़ित रोगी के लक्षणों को ठीक करने के लिए अमोनियम वैलेरियनिकम औषधि का उपयोग करना चाहिए।

हमेशा भारी स्नायुविक अनिक्षेत्म्यता (नर्वस इरेथिस्म) की अवस्था में अमोनियम वैलेरियनिकम का उपयोग बहुत लाभकारी है जिसके फलस्वरूप स्नायुविक अनिक्षेत्म्यता से सम्बन्धित लक्षण ठीक हो जाते हैं तथा रोगी को बहुत अधिक आराम मिलता है।

हृदय में दबाव तथा दर्द महसूस होने पर रोगी को अमोनियम वैलेरियनिकम से उपचार करना चाहिए।

मात्रा (डोज) :-

अमोनियम वैलेरियनिकम औषधि की निम्न शक्तियों वाले विचूर्ण का प्रयोग रोगों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें