अमोनियम पिकरेटस (AMMONIUM PICRATUM)
परिचय-
मलेरिया बुखार तथा स्नायुशूल (नाड़ियों में दर्द-न्युरेलगिया), सिर के पिछले भाग तथा कान के भाग में दर्द, काली खांसी तथा सिर में दर्द (बाइलीओस हैडक)। इस प्रकार के रोग के लक्षणों को ठीक करने के लिए अमोनियम पिकरेटस औषधि का प्रयोग करना चाहिए।
सिर के दाईं भाग की ओर नियमित समय पर होने वाला स्नायुशूल (नाड़ियों में दर्द), रोगी को ऐसा महसूस होता है जैसे कोई उसके कान को छेद हो रहा हो। कान में दर्द का असर नेत्र कोटर तथा जबड़े तक होता है, उठते समय चक्कर आता है, इस प्रकार की अवस्था में रोगी को अमोनियम पिकरेटस औषधि से उपचार करना चाहिए।
मात्रा (डोज) :-
अमोनियम पिकरेटस औषधि की तीसरी शक्ति के विचूर्ण का प्रयोग रोगों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें