अमोनियम आयोडेटम (AMMONIUM IODATUM)
परिचय-
अमोनियम आयोडेटम औषधि का प्रयोग तब किया जाता है, जब सांस लेने वाली नली में सूजन (ब्रोकाइटिस) हो जाती है तथा स्वरयन्त्र में सूजन (लेरींगिटिस) हो जाती है और प्रतिश्यायी फुफ्फुसपाक (कैटरल न्युमोनिया), फेफड़ों की सूजन (ओइडेमा ऑफ लंग्स) में किया जाता है जिसके कारण यह रोग जल्दी ही ठीक हो जाता है और रोगी को बहुत अधिक लाभ मिलता है। रोगी के सिर में हल्का-हल्का दर्द होता है, रोगी के चेहरे का स्वभाव पागलों के जैसा हो जाता है तथा रोगी को चेहरे पर भारीपन महसूस होता है। सिर में चक्कर आने लगता है। मिनियर रोग (मेनियरस डीसिज) हो जाता है जिसमें कान की खराबी के कारण सिर में चक्कर आने लगता है।
सम्बन्ध (रिलेशन) :-
अमोनियम टार्टेरिकम औषधि से अमोनियम आयोडेटम औषधि की तुलना कर सकते हैं।
मात्रा (डोज) :-
अमोनियम आयोडेटम औषधि की दूसरी और तीसरी शक्ति का प्रयोग रोगों को ठीक करने के लिए करना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें