वैक्सीनीनम Vaccininum

 वैक्सीनीनम Vaccininum

परिचय-

वैक्सीनीनम औषधि को शरीर में जहर फैलने के कारण होने वाले रोगों में बहुत असरदार माना जाता है। ये औषधि चेचक के जहर से तैयार की जाती है और रोग को पूरी तरह से समाप्त करके ही छोड़ती है। वैक्सीनीनम औषधि चेचक के रोग को दूर करने में बहुत ही चामत्कारिक असर करती है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर वैक्सीनीनम औषधि से होने वाले लाभ-

मन से सम्बंधित लक्षण-रोगी का बहुत ज्यादा चिड़चिड़ा हो जाना, रोगी का किसी से भी तमीज से बात न करना, रोगी का हर समय बेचैन सा रहना आदि लक्षणों के आधार पर वैक्सीनीनम औषधि का सेवन करना लाभकारी रहता है। 

सिर से सम्बंधित लक्षण- रोगी के माथे में होने वाले सिर के दर्द में रोगी को ऐसा लगता है जैसे कि उसका माथा और आंखें फटने वाली हैं। रोगी की आंखें और पलकें लाल सी होना जैसे लक्षणों में रोगी को वैक्सीनीनम औषधि का प्रयोग कराना लाभकारी रहता है। 

चर्म (त्वचा) से सम्बंधित लक्षण - रोगी की त्वचा गर्म और रूखी सी होना, रोगी की त्वचा पर फुंसियां और चकत्ते से निकलना, रोगी के पूरे शरीर पर चेचक के जैसे दाने निकलना आदि लक्षणों में रोगी को वैक्सीनीनम औषधि का प्रयोग कराने से आराम मिलता है।

प्रतिविष-

कैम्फ, काफि औषधियों का उपयोग वैक्सीनीनम औषधि के हानिकारक प्रभावों को नष्ट करने के लिए किया जाता है।

तुलना-

वैरियोलीनम मैलाण्ड्रीनम से वैक्सीनीनम औषधि की तुलना की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को वैक्सीनीनम औषधि की 6 से 200 शक्ति तक देने से रोगी कुछ ही दिनों में स्वस्थ हो जाता है। 


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें