यूवा उर्सी Uva Ursi

 यूवा उर्सी Uva Ursi

परिचय-

यूवा उर्सी औषधि को ज्यादातर मूत्ररोगों से सम्बंधित लक्षणों में प्रयोग किया जाता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर यूवा उर्सी औषधि से होने वाले लाभ-

मूत्र (पेशाब) से सम्बंधित लक्षण- रोगी को बार-बार पेशाब आना और इसके साथ ही पेशाब की नली में बहुत तेज जलन के साथ दर्द होना। रोगी के पेशाब के साथ खून, पीब और बहुत ज्यादा मात्रा में लेसदार स्राव का आना। रोगी का पेशाब अपने आप ही निकल जाना। पेशाब हरे रंग का आना। स्त्रियों के गर्भाशय से खून आना, रोगी के पथरी होने के कारण पेशाब करने में जलन होना आदि लक्षणों में रोगी को यूवा उर्सी औषधि देने से लाभ मिलता है।

वृद्धि-

पेशाब करते समय, शाम के समय, सुजाक रोग होने के बाद रोगी का रोग बढ़ जाता है।

शमन-

पेशाब करने के बाद रोग के लक्षणों में कमी हो जाती है।

तुलना-

यूर्वा उर्सी औषधि की तुलना आर्बूटिन, आर्क्टोस्फीलस मैंजानिटा और बैवसीनम माइर्टीलस से की जा सकती है।

मात्रा-

रोगी को यूवा उर्सी औषधि का मूलार्क 5 से 10 बूंदों के रूप में या 2 शक्ति तक देने से रोगी कुछ ही दिनों में स्वस्थ हो जाता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें