थाइमस सर्पाइलस THYMUS SERPYLLUM

 थाइमस सर्पाइलस THYMUS SERPYLLUM

परिचय-

थाइमस सर्पाइलस औषधि का प्रयोग कई प्रकार के रोग के लक्षणों को समाप्त करने के लिए किया जाता है परन्तु यह औषधि बच्चों के श्वासयन्त्रों के संक्रमण, शुष्क, स्नायविक दमा आदि में विशेष रूप से लाभकारी माना गया है। यह औषधि काली खांसी, बेहोशी तथा बलगम आदि को दूर करती है। कानों में घंटे की तरह तेज आवाज सुनाई देने के साथ सिर में दबाव महसूस होना। ग्रासनली में जलन होना, गले में जलन होना जो पानी या खाना निगलने पर बढ़ता है। ऐसे लक्षणों में रोगी को थाइमस सर्पाइलस औषधि देने से रोग ठीक होता है। रक्तवाहिनियां फूली हुई तथा कालिमायुक्त आदि लक्षणों में थाइमस सर्पाइलस औषधि का प्रयोग करना चाहिए।

मात्रा :-

थाइमस सर्पाइलस औषधि के मूलार्क का सेवन करना चाहिए।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें