टैनैसेटम वल्गैरी TANACETUM VULGARE

 टैनैसेटम वल्गैरी TANACETUM VULGARE

परिचय-

टैनैसेटम वल्गैरी औषधि का प्रयोग रोगी में अधिक आलस्य के लक्षण उत्पन्न होने पर की जाती है। टैनैसेटम वल्गैरी औषधि का प्रयोग शरीर में उत्पन्न ऐसे लक्षण में किया जाता है जिसमें रोगी को अपना पूरा शरीर अर्द्धजीवित महसूस होता है अर्थात रोगी को ऐसा लगता है कि उसके शरीर का आधा भाग काम नहीं कर रहा है। स्नायविक और शान्त महसूस होने, लास्य तथा प्रतिवर्त आक्षेप होने पर इस औषधि का प्रयोग लाभकारी होता है। 

शरीर के विभिन्न अंगों में उत्पन्न लक्षणों के आधार पर टैनैसेटम वल्गैरी औषधि का उपयोग :-

मन से सम्बंधित लक्षण :- मानसिक रूप से पीड़ित रोगी में उत्पन्न विभिन्न लक्षण जैसे- रोगी में चिड़चिड़ापन आ जाना तथा अधिक शोर आदि से जल्द परेशान हो जाना। मानसिक रूप से पागलपन, मिचली तथा चक्कर आना आदि लक्षण। ऐसे लक्षणों में रोगी को टैनैसेटम वल्गैरी औषधि का सेवन करना चाहिए।

सिर से सम्बंधित लक्षण :- सिर भारी लगना, मस्तिष्क का ठीक से काम न करना, भ्रम उत्पन्न होना तथा हल्का काम करने पर भी सिरदर्द होने लगना। ऐसे लक्षणों से पीड़ित रोगी को टैनैसेटम वल्गैरी औषधि देनी चाहिए।

सांस संस्थान से सम्बंधित लक्षण :- सांस संस्थान कमजोर होना, श्रमसाध्य तथा खर्राटेदार सांस। झागदार बलगम से सांस नली का बंद हो जाना आदि सांस सम्बंधित लक्षणों में टैनैसेटम वल्गैरी औषधि का सेवन करें। इस औषधि के सेवन से रोग में जल्द आराम मिलता है।

कान से सम्बंधित लक्षण :- कान से सम्बंधित लक्षणों में कान में तेज आवाज सुनाई देना और घंटी की तरह टनटन की आवाज सुनाई देना। अजीब-अजीब आवाज सुनाई देना तथा ऐसा महसूस होना मानो सुनाई देना बंद हो गया है। ऐसे लक्षणों से पीड़ित रोगी को ठीक करने के लिए टैनैसेटम वल्गैरी औषधि का प्रयोग किया जाता है।

पेट से सम्बंधित लक्षण :- आंतों में दर्द होना तथा मलत्याग करने के बाद दर्द में आराम मिलना। खाना खाने के तुरन्त बाद ही मलत्याग करने की इच्छा होना तथा साधारण दस्त रोग के लक्षणों में रोगी को टैनैसेटम वल्गैरी औषधि का सेवन कराना चाहिए।

स्त्री रोग से सम्बंधित लक्षण:- मासिकधर्म कष्ट से आना तथा मासिकधर्म के साथ नीचे की ओर दबावयुक्त दर्द होना। स्पर्शकातरता और ऊरुओं में खिंचाव महसूस होना। मासिकधर्म का रुक जाना और उसके बाद अधिक मात्रा में मासिकस्राव होना आदि स्त्री रोग के लक्षणों में टैनैसेटम वल्गैरी औषधि का प्रयोग अत्यंत लाभकारी होता है।

तुलना :-

टैनैसेटम वल्गैरी औषधि की तुलना सिमिसी, सीना, एब्सिन्थि से की जाती है।

मात्रा :-

टैनैसेटम वल्गैरी औषधि के मूलार्क या 3 शक्ति का प्रयोग किया जाता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें