टैनिक एसिड TANNIC ACID
परिचय-
श्लैष्मिक झिल्लियों से अत्यधिक स्राव होने पर टैनिक एसिड औषधि का प्रयोग किया जाता है। यह औषधि अधिक रक्तस्राव (खून के बहाव) को रोकने तथा ऊतकों में सिकुड़न को रोकने में अत्यधिक लाभकारी होती है। बदबूदार पसीना आना, पुरानी खांसी, खून की खराबी, पुराना कब्ज, पेट का दर्द तथा दबाव को बिल्कुल सहन न कर पाना आदि लक्षणों में टैनिक एसिड औषधि का प्रयोग किया जाता है।
आंतें फूल जाने पर इस औषधि का घोल आधा प्रतिशत की मात्रा में रोगी को देने से रोग ठीक होता है।
तुलना :-
टैनिक एसिड औषधि की तुलना गैलिक एसिड से की जाती है।
मात्रा :-
टैनिक एसिड औषधि का घोल 1/2 प्रतिशत की मात्रा में रोगी को लेनी चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें