सेंगुइनेरिया केनेडेंसिस Sengunerea Cendensis

 सेंगुइनेरिया केनेडेंसिस Sengunerea Cendensis

परिचय-

रोगी के दाएं कंधे और भुजाओं में बहुत तेजी से दर्द होता है ये दर्द रात को सोते समय बिस्तर पर लेटने पर और ज्यादा बढ़ जाता है जिसके कारण रोगी अपनी भुजा को भी नहीं उठा सकता, शरीर में कम मांस वाले स्थानों में दर्द का उठना, छाती की हड्डी के पिछले भाग में खिंचाव और ताप सा महसूस होना, रोगी को रात और दिन में खांसी होना, शरीर का बहुत ज्यादा कमजोर हो जाना, रोगी को तेज रोशनी और ज्यादा शोर-शराबे से परेशानी पैदा हो जाना, छाती में जलन के साथ दबाव सा पड़ना और इसके तुरंत बाद ही पेट में गर्मी सी महसूस होना और रोगी को दस्त हो जाना आदि लक्षणों में सेंगुइनेरिया केनेडेंसिस को प्रयोग करने से रोगी जल्दी ही ठीक हो जाता है। विभिन्न रोगों के लक्षणों के आधार पर सेंगुइनेरिया केनेडेंसिस औषधि का उपयोग-

सिर से सम्बंधित लक्षण- रोगी को उल्टी होने के साथ ही सिरदर्द होना जो सिर के पीछे वाले हिस्से से शुरू होता है तथा सिर में ऊपर की ओर बढ़ते हुए दाईं आंख पर जाकर रुक जाता है। इस तरह के लक्षणों के आधार पर रोगी को सेंगुइनेरिया केनेडेंसिस औषधि का सेवन कराना बहुत ही उपयोगी साबित होती है।

सांस से सम्बंधित लक्षण- रोगी को गीली खांसी के साथ बदबूदार बलगम आना, रोगी की छाती की हड्डी के पीछे दर्द होना, रोगी को सांस लेने में परेशानी होना, रोगी के गालों पर लाल-लाल से निशानों का पड़ना जो ज्यादातर निमोनिया के बुखार के लक्षण होते हैं। इस तरह के लक्षणों में रोगी को सेंगुइनेरिया केनेडेंसिस औषधि का सेवन कराने से लाभ मिलता है।

मात्रा-

रोगी को सेंगुइनेरिया केनेडेंसिस औषधि की 200 शक्ति तक देने से रोगी को बहुत लाभ मिलता है।


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें